TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

छत्रपति संभाजीनगर में मंदिर के बाहर तेज रफ्तार कार ने श्रद्धालुओं को रौंदा, CCTV फुटेज वायरल

Chhatrapati Sambhajinagar Car Accidnet: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के कला मंदिर बाहर एक तेज रफ्तार कार ने कई श्रद्धालुओं को रौंद दिया है। घटना के बाद मंदिर के बाहर CCTV फुटेज सामने आया है। 

मंदिर के बाहर कार ने श्रद्धालुओं को रौंदा (X Video)
Chhatrapati Sambhajinagar Car Accidnet: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने मंदिर के बाहर खड़े श्रद्धालुओं को रौंद दिया। इस दौरान कई श्रद्धालु कार की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद सभी घायल श्रद्धालुओं को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा छत्रपति संभाजीनगर के सिडको इलाके में स्थित कला मंदिर के प्रवेश द्वार पर हुआ है। बताया जा रहा है कि भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर जाने के लिए प्रवेश द्वार पर खड़े थे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार वहां आई और मंदिर के प्रवेश द्वार पर खड़े श्रद्धालुओं को रौंद गई। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके अलावा कार की टक्कर से मंदिर की सीढ़ियां और रेलिंग टूट गई। ये सारी घटना मंदिर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसकी फुटेज सामने आई है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह भी पढ़ें: UP News: सोनम से ज्यादा शातिर निकली झांसी की पूजा, बहन संग मिलकर की सास की हत्या

डिवाइडर से टकराई थी कार

मंगलवार को भी छत्रपति संभाजीनगर में भीषण सड़क हादसा हुआ था। यहां एक कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल थे। ये हादसा छत्रपति भाजीनगर-जलगांव हाईवे के पास स्थित फुलम्बरी तहसील के बिल्दा गांव में हुआ था।


Topics:

---विज्ञापन---