विनोद जगदाले, मुंबईBomb Blast Threat at Mumbai Airport: कभी मुकेश अंबानी तो कभी PM मोदी को मारने की धमकी मिलती है। अब मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर बम ब्लास्ट करने की धमकी से भरा ईमेल एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिला है। ईमेल में 48 घंटों के अंदर बिटकॉइन में एक मिलियन डॉलर देने की मांग की गई है। अगर पैसे नहीं दिए गए तो बुरा हाल करने की धमकी दी गई है। ईमेल मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत मुंबई के सहार थाना पुलिस को सूचित किया। साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा और ज्यादा टाइट कर दी गई है।
पुलिस IP एड्रेस के जरिए आरोपी की तलाश कर रही
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि ईमेल quaidacasrol@gmail.com से भेजा गया है। ईमेल गुरुवार सुबह करीब 11 बजे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) के फीडबैक इनबॉक्स पर भेजा गया। इस ईमेल में सब्जेक्ट बॉक्स में लिखा है कि ‘विषय: विस्फोट’ टेक्स्ट बॉक्स में लिखा है कि यह आपके एयरपोर्ट के लिए अंतिम चेतावनी है। अगर दिए गए पते पर बिटकॉइन में एक मिलियन डॉलर ट्रांसफर नहीं किए गए तो हम 48 घंटों के भीतर टर्मिनल 2 को बम से उड़ा देंगे। अगले 24 घंटे बाद हम एक और चेतावनी जारी करेंगे, फिर जो होगा उसके लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। वहीं पुलिस ने मामले में जांच करते हुए उस IP एड्रेस का पता लगा लिया है, जिससे ईमेल भेजा गया। आरोपी की तलाश जारी है।
4 दिन पहले अस्पताल को उड़ाने की धमकी मिली थी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 385 (जबरन वसूली के लिए किसी व्यक्ति को चोट के डर में डालना) और 505 (1) (बी) (जनता में डर पैदा करने या सार्वजनिक शांति के खिलाफ भय पैदा करने के इरादे से दिए गए बयान) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि सोमवार देर रात एक शख्स ने मुंबई कंट्रोल रूम में फोन करके सरकार द्वारा संचालित सर JJ अस्पताल को भी धमाका करके उड़ाने की धमकी दी थी। आनन फानन में कॉल को ट्रेस करके आरोपी का पता लगाया गया और उसे गिरफ्तार करके राहत की सांस ली। आरोपी की पहचान कामरान खान के रूप में हुई है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।