महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बुधवार सुबह बारामती के निकट विमान दुर्घटना में मौत पर उनके चाचा शरद पवार ने भावुक बयान जारी किया. 66 वर्षीय अजित पवार मुंबई से बारामती जा रहे थे जहां जिला परिषद चुनाव प्रचार के लिए कार्यक्रम होना था. निजी कंपनी वीएसआर एविएशन के बॉम्बार्डियर लियरजेट 45 विमान ने सुबह करीब 8:48 बजे रनवे के पास खुले मैदान में क्रैश लैंडिंग की और आग पकड़ ली. विमान में उनके निजी सुरक्षा अधिकारी, सहायक और दो क्रू मेंबर भी सवार थे. अजित पवार के निधन पर चाचा शरद पवार ने घटना को पूरी तरह से एक हादसा बताते हुए किसी साजिश की गुंजाइश को सिरे से नकार दिया.
शरद पवार ने क्या कहा?
शरद पवार ने पहली प्रतिक्रिया में कहा, 'कोई साजिश नहीं है, यह पूरी तरह हादसा है. अजित पवार के निधन से महाराष्ट्र को भारी क्षति हुई है. एक सक्षम नेता आज हमसे छिन गया. इस नुकसान की भरपाई कभी नहीं हो सकती.' 85 वर्षीय वरिष्ठ नेता शरद पवार ने आगे कहा, 'सब कुछ हमारे हाथ में नहीं. मैं लाचार महसूस कर रहा हूं. रोना शर्म की बात लगे, लेकिन कुछ घटनाओं के पीछे राजनीति नहीं होती. मैंने साफ कह दिया- कोई साजिश नहीं, शुद्ध हादसा. महाराष्ट्र और हम सबको यह दर्द हमेशा सहना पड़ेगा. कृपया इसमें राजनीति न लाएं, यही मेरा अनुरोध है.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: अजित पवार का Learjet-45 प्लेन कितना था फिट? कंपनी VSR एविएशन के मालिक ने खुद बताया
---विज्ञापन---
उन्होंने आगे कहा, 'यह जो दुर्घटना हुई, वह अत्यंत दुखद है. एक कर्तव्यवान और मेहनती व्यक्ति ऐसे व्यक्ति का जाने से महाराष्ट्र को नुकसान हुआ है. यह जो नुकसान हुआ है, वह भरकर आने वाला नहीं है. आज सभी चीजें अपने हाथ में नहीं हैं. मैं आज विनायक राव से मिला, उनसे चर्चा हुई. परंतु, कुछ दुष्ट शक्तियां इस अपघात (दुर्घटना) के पीछे कुछ राजनीति तो नहीं है, इस प्रकार की भूमिका जानबूझकर समाज में फैला रही हैं. इसमें राजनीति नहीं है, यह केवल एक दुर्घटना है. इसकी पीड़ा महाराष्ट्र को और हम सभी को बहुत है.'
CM ममता बनर्जी ने उठाया था सवाल
दुर्घटना की खबर फैलते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की, दावा किया कि अन्य एजेंसियां 'पूरी तरह समझौतावश' हो चुकी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई विपक्षी नेता उनके साथ खड़े हुए. शरद पवार ने कोलकाता से उठी इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, 'कुछ लोग राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं. यह हादसा था, राजनीति का इसमें कोई स्थान नहीं.'