MP Assembly Election: कांग्रेस उम्मीदवार ने कही 6 फीट नीचे गाड़ देने की बात; पार्षद बोला-आंख फोड़ दूंगा
MP Assembly Election, इंदौर: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी प्रचार के दौरान व्यक्तिगत टिप्पणी की एक बड़ी ही शर्मनाक घटना सामने आई है। इंदौर में बीते दिन एक कांग्रेस प्रत्याशी ने जमीन में गाड़ देने की धमकी दी तो जवाब में एक पार्षद ने आंख फोड़ देने की बात कह डाली। अब इस घटनाक्रम को लेकर इलाके के लोग और सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने अंदाज में आलोचना कर रहे हैं।
जनसभा से पहले लगाए झंडे हटाने पर विवाद
वाकया विधानसभा हलके इंदौर-2 का है। भारतीय जनता पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मौजूदा विधायक रमेश मेंदोला के इस गढ़ में शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे ने चुनावी जनसभा की। इस जनसभा से पहले चौकसे के समर्थकों ने करीब ढाई हजार घरों पर कांग्रेस के झंडे लगाए थे, जिन्हें इलाके के भाजपा पार्षद जीतू यादव ने ने हटवा दिया। इसके बाद जनसभा के दौरान चिंटू चौकसे ने पार्षद जीतू यादव का नाम लेकर मंच से खुली धमकी दे डाली। चौकसे ने कहा कि अब यहां पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी, जो भी गुंडागर्दी करेगा, मैं उसे जमीन में छह फीट नीचे गाड़ दूंगा। दोस्ती खत्म, अब सिर्फ आमने-सामने की लड़ाई होगी। जिसमें दम होगा वो जीत जाएगा और लड़ लेगा। हम यहां सीआरपीएफ लगाएंगे। लट्ठ, बंदूक लेकर चुनाव लड़ेंगे। देख लेंगे किसमें कितना दम है।
यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, कांग्रेस का विकास मॉडल एक लापता मॉडल, दिग्विजय और कमलनाथ की दोस्ती पर भी कसा तंज
जीतू यादव बोले-मैंने नहीं हटवाए, लोगों ने खुद ही हटाए
हालांकि जीतू यादव ने झंडे हटवाने की बात से इनकार करते हुए कहा है कि लोगों ने खुद ही हटाए हैं, लेकिन साथ ही वह खुद भी धमकी के जवाब में धमकी पर ही उतरे नजर आए।मंच से जीतू यादव ने कहा कि कांग्रेसियों को सामने हर दिख रही है, इसलिए बौखलाए हुए हैं। हमारे यहां आए हुए मेहमानों का हम सम्मान करते हैं। चिंटू चौकसे जब मेरे घर भी आए थे तो उनके सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। अगर घूरा तो आंखें फोड़ दूंगा। यह चेतावनी भाजपा के पार्षद एक बार नहीं कई बार देते हुए नजर आए।
यह भी पढ़ें: कमलनाथ ने शिवराज को बताया अच्छा एक्टर, कहा- चुनाव हारने के बाद मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.