TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

महाराष्‍ट्र में कब होंगे चुनाव, Election Commission ने द‍िया बड़ा अपडेट, इस दिन खत्म हो रही विधानसभा

Maharashtra Assembly Election 2024: मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि प्रदेश में तैनात जिन अधिकारियों को अपने गृह जिले में तीन साल से अधिक का समय हो चुका है उन्हें तुरंत ट्रांसफर किया जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार। (File Photo)
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कब होंगे? प्रदेश में सभी की जुबां पर यही सवाल है। शनिवार को लोगों के इस सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बड़े संकेत दिए हैं। दरअसल, चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले वह महाराष्ट्र दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उसके पहले हमें चुनाव कराने हैं। ये भी पढ़ें: कौन हैं DGP रश्मि शुक्ला? महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उठ रही जिन्हें हटाने की मांग

चुनाव की तारीख त्योहारों को ध्यान में रखकर की जाएगी 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार शनिवार को महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश में अब तक की गई तैयारियों का जायजा लिया। मीडिया को दिए बयान में उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 'आपले मत आपला हक,' का स्लोगन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बसपा, आप, सीपीआई, MNS, शिवसेना, शिवसेना UBT, मनसे सहित 11 पार्टियों के पदाधिकारियों से उन्होंने मुलाकात की है। उनका कहना था कि सभी ने एक साथ कहा है कि चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले त्योहारों का ध्यान रखा जाना चाहिए।

इन अधिकारियों का तुरंत किया जाएगा ट्रांसफर

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि प्रदेश में तैनात जिन अधिकारियों को अपने गृह जिले में तीन साल से अधिक का समय हो चुका है उन्हें तुरंत ट्रांसफर किया जाएगा। उन्होंने आगे स्पष्ट कहा कि इन अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। आगे उन्होंने मीडिया के पूछने पर बताया कि महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला को हटाने संबंधी मांग उन्हें मिली है, ये मामला अभी विचाराधीन है।

19.48 लाख मतदाता पहली बार करेंगे मतदान 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद वोटिंग लिस्ट का समरी रिव्यू कराया गया है, जहां किसी के नाम कटने की शिकायत मिली है, उसे दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 9.59 करोड़ मतदाता हैं। उनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 4.95 करोड़ और महिला मतदाताओं की संख्या 4.64 करोड़ है। इसके अलावा विधानसभा चुनावों में कुल 19.48 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। प्रदेश में 1.86 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। ये भी पढ़ें: ससुर ने की लव मैरिज, बहु को मिली ये सजा; पंचायत का हैरान कर देने वाला फैसला


Topics:

---विज्ञापन---