TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

MP में शुरू होने जा रहा है युवा शक्ति मिशन पर काम, राज्य का हर युवा देगा विकास में सहयोग

CM Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश सरकार 12 जनवरी से प्रदेश में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन को अमल करना भी शुरू कर रही है।

cm mohan yadav news
CM Mohan Yadav News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाने की परंपरा आरंभ की गई है। युवा अपने सपनों को साकार करें, जीवन में आगे बढ़ें, प्रदेश और समाज को आगे बढ़ाएं, इस उद्देश्य से राज्य सरकार सभी जरूरी कदम उठाने के लिए तत्पर है। युवाओं के जीवन में एक नया सूर्य ऊगे, वे अपने जीवन को आलौकिक करें, अपनी ऊर्जा का समाज हित में उपयोग करें, युवा दिवस के संदर्भ में युवाओं से यही अपील है। इसी क्रम में राज्य सरकार 12 जनवरी से प्रदेश में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का क्रियान्वयन भी आरंभ कर रही है। मुख्यमंत्री यादव ने मीडिया को जारी संदेश में यह कही। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश की लाड़ली बहनों को जनवरी माह की अनुदान राशि का अंतरण काला पीपल जिला शाजापुर से किया जाएगा। युवाओं को एडवांसमेंट एंड प्रोग्रेस के सभी अवसर मिलें, इस मकसद से राज्य सरकार मल्टीडिसिप्लिनरी गतिविधियां ऑपरेट कर रही है।

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आधार है प्रदेश के युवा

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में बैकलॉग के पोजीशन को भरने जा रही है। पीएससी के अंतर्गत गत 3 साल के जो पद हैं, उनको ही एक ही साल में तीन अलग-अलग एग्जाम कराकर भरने का फैसला भी लिया गया है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का मुख्य आधार प्रदेश की युवा शक्ति है। युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हों, इस उद्देश्य से कौशल उन्नयन और प्रशिक्षण की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। प्रदेश में शुरू हुए रीवा, उज्जैन सहित अन्य आईटी पार्कों के माध्यम से युवाओं को अपनी योग्यता और क्षमता के आधार पर प्रदेश में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के परिणामस्वरूप रोजगार की संभावनाओं में वृद्धि के साथ ही शासकीय विभागों में भर्ती की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कई इनोवेशन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज शुरू किए गए हैं। स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में आयुर्वेद, एलोपैथी, होम्योपैथी के कॉलेज शुरू किए जा रहे हैं। पीपीपी मॉडल को सम्मिलित करते हुए 2 साल में 25 मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाएंगे। ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की पहली पसंद बन गया है Madhya Pradesh, इन जिलों में होगी फिल्म ‘मूत्र विसर्जन वर्जित है’ की शूटिंग


Topics:

---विज्ञापन---