Sonam Raghuvanshi Case Update: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने ही पति की हत्या के लिए फुलप्रूफ प्लानिंग की थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड की मास्टरमाइंड ने 17 दिनों तक 3 राज्यों की पुलिस को नाक से चने चबाने पर मजबूर कर दिया है। फिलहाल, भोली सूरत वाली शातिर सोनम बाकी आरोपियों के साथ शिलांग पुलिस की रिमांड में है। जहां पूछताछ के दौरान एक-एक कर इस हत्याकांड की साजिश की जारी परतें खुल रही हैं। हालांकि, अभी भी इस हत्याकांड के छठे किरदार को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इसके साथ ही यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि इतने बड़े हत्याकांड की साजिश अकेले सोनम ने रची थी या उसका किसी ने साथ दिया था।
आखिर कौन सोनम को ले गया गाजीपुर
पुलिस रिमांड के दौरान पता चला कि राजा की हत्या के बाद सोनम 25 मई को सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर आई थी। यहां वह अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा से मिली और दो दिन तक वहीं किराए के कमरे में रही। इसके बाद सोनम ने 9 जून को गाजीपुर में खुद को सरेंडर कर दिया। लेकिन, अब सवाल ये उठता है कि आखिर सोनम इंदौर से गाजीपुर तक कैसे पहुंची। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि सोनम को कोई करीबी कार से इंदौर बाय रोड गाजीपुर ले गया था। आखिर ये कार कौन चला रहा था। ये सवाल अभी तक अपना जवाब ढूंढ रहा है।
यह भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी ने किन 6 सुबूतों को देख कबूला पति राजा की हत्या का गुनाह? चीखें मार-मारकर रोई
पुलिस ढूंढ रही इन सवालों के जवाब
इस मामले के छठे किरदार से जुड़े कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब शिलांग पुलिस बड़ी ही बेसब्री से तलाश रही है। जैसे राजा की हत्या की इतनी स्क्रिप्ट सोनम ने किसकी मदद से तैयार की? आखिर किसे बचाने के लिए सोनम ने झूठ बोला और फंस गई? इस पूरे मामले का छठा किरदार कौन है, कहीं वो दोनों परिवारों के करीबी तो नहीं? इसके अलावा कहीं ये पूरा हत्याकांड किसी क्राइम वेब सीरीज या फिल्म की कहानी से तो प्रेरित नहीं है? सोनम के परिवार का कहना है कि सोनम शुरू से ही बहुत नॉर्मल लड़की और छात्रा रही है। उसकी पढ़ाई में भी कोई खास रुचि नहीं थी। बड़ी ही मुश्किल से उसने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। जिसके बाद वह अपने फेमिली बिजनेस में काम करने लगी। इस पूरे मामले में पुलिस की जांच जारी है और माना जा रहा है कि जल्द ही छठे किरदार के चेहरे से नकाब हटाया जाएगा।