Viral Video: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम 3 दिसंबर को जारी हुए। एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। भाजपा को एमपी मे प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है। वहीं इन परिणामों से भाजपा को झटका भी लगा है। इस चुनाव में शिवराज सरकार के 11 मंत्री चुनाव हार गये। इसमें नरोत्तम मिश्रा और कमल पटेल जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपना 15 साल पुराना किला बचाने में नाकामयाब रहे। मिश्रा दतिया से 2008 से लगातार जीतते आ रहे थे। इस बार के चुनाव में उन्हें कांग्रेस के राजेंद्र भारती से करारी शिकस्त मिली।
हार के बाद दतिया से भोपाल जाते हुए नरोत्तम मिश्रा ने प्लेटफाॅर्म पर अपने समर्थकों से शायराना अंदाज में विदाई ली। मिश्रा ने समर्थकों से कहा कि मैं जल्दी लौटूंगा। इसके बाद उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि 'इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पे ऐ बेखबर, शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं'। इससे पहले सोमवार को ही दतिया आए नरोत्तम मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 'मेरा पानी उतरता देख किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समुंद्र हूं लौटकर जरूर आऊंगा'।
कई दिग्गज हार गए चुनाव
बता दें कि राज्य में भाजपा के प्रचंड लहर से जीत के वाबवजूद शिवराज सरकार के कई मंत्रियों की मुंह की खानी पड़ी। इतना ही केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी चुनाव हार गए। वहीं सतना से सांसद गणेश सिंह को भाजपा ने विधायकी चुनाव लड़वाया था लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के राजेंद्र भारती ने नरोत्तम मिश्रा को 7742 वोटों से मात दी। गौरतलब है कि 3 दिसंबर को आये चुनाव परिणाम में भाजपा ने 163 सीटें जीती हैं। वहीं कांग्रेस मात्र 66 सीटों पर सिमट गई है।