TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

मध्यप्रदेश में तंबाकू न मिलने पर मार डाला 5 साल का मासूम भतीजा, जिंदगी की जंग लड़ रही भाभी

Uncle Killed Little Nephew: कलयुगी चाचा ने तंबाकू न मिलने पर अपने 5 साल के मासूम भतीजे को सिर्फ इसलिए कुल्हाड़ी से काट डाला।

मध्य प्रदेश क्राइम
Uncle Killed Little Nephew, (अजयारविंद नामदेव): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निर्दयी कलयुगी चाचा ने अपने 5 साल के मासूम भतीजे को सिर्फ इसलिए कुल्हाड़ी से काट डाला, क्योंकि उसकी भाभी ने उसे खाने के लिए तंबाकू नहीं दिया था। आरोपी ने भतीजे के साथ-साथ भाभी पर कुल्हाड़ी जानलेवा हमला किया, जिसके बाद से महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

तंबाकू को लेकर देवर-भाभी में बहस 

बताया जा रहा है कि यह मामला जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बरकछ गांव का है। आरोपी की पहचान रामलाल कोल के रूप में हुई है, जो बरकछ गांव में रहता है। जानकारी के अनुसार आरोपी रामलाल कोल नशे का आदी है। घटना वाले दिन भी वह नशे की हालत में पड़ोस में रहने वाली भाभी के घर गया। यहां उसने भाभी से तंबाकू मांगा, जिस पर भाभी ने तंबाकू देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर देवर भाभी के बीच बहस शुरू हो गई। इस दौरान रामलाल की पत्नी मौके पर पहुंच गई और देवर-भाभी की लड़ाई में बीच-बचाव किया। विवाद को शांत कराकर रामलाल की पत्नी उसे घर ले आई। यह भी पढ़ें: पुरातन हट्टा की बावड़ी को है जीर्णोद्धार का इंतजार, छह लाख राशि हुई आवंटित

कुल्हाड़ी से मां और बेटे पर हमला

भाभी के तंबाकू न देने पर रामलाल का गुस्सा घर आने पर भी शांत नहीं हुआ। कुछ ही देर बाद वह कुल्हाड़ी लेकर फिर से भाभी के घर पहुंच गया और जोर-जोर से आवाज देकर भाभी को बुलाने लगा। रामलाल का गुस्सा देखकर भाभी ने दरवाजा नहीं खोला, जिसपर आरोपी ने कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़ दिया और घर में घुस गया। सबसे पहले उसने कुल्हाड़ी से भाभी पर हमला किया, जिससे वह लहू लुहान हो गई। इसके बाद आरोपी ने घर में रो रहे 5 साल के मासूम भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रंगे हाथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या केस दर्ज कर लिया है।


Topics:

---विज्ञापन---