TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

उज्जैन में चलती ट्रेन से गिरी युवती को पुलिसवालों ने बचाया, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। एक लड़की ट्रेन से कूद गई, लड़की ट्रेन के नीचे आने ही वाली थी कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद 2 पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया।

मध्य प्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक लड़की चलती ट्रेन के नीचे आने से बाल-बाल बच गई है। दरअसल, उज्जैन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन धीरे-धीरे चल रही थी। इस दौरान एक लड़की ट्रेन से कूद गई, लेकिन उसका हाथ ट्रेन के गेट पर ही रहा। इससे लड़की का बैलेंस बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म पर गिर गई। इस दौरान लड़की ट्रेन के नीचे आने ही वाली थी कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद 2 पुलिसकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर उसे बचा लिया। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मौत को टक से छूकर वापसी

जानकारी के अनुसार, उज्जैन रेलवे स्टेशन पर जयपुर-कुरनूल सिटी एक्सप्रेस में लड़की गलती से चढ़ गई थी। जब उसे पता चला कि उसकी दोस्त इस ट्रेन के बाद आएगी, तो उसने बिना सोचे-समझे जल्दबाजी में चलती ट्रेन से उतरने के लिए कूद गई। इसके बाद लड़की ट्रेन के नीचे आने वाली थी, प्लेटफॉर्म पर मौजूद सहायक उप निरीक्षक शिव सिंह बघेल और प्रधान आरक्षक महेश गौरस्या ने अपनी जान जोखिम में डालकर लड़की को ट्रेन के नीचे से पकड़कर बाहर निकाल लिया और उसकी जान बचा ली। हर तरफ से पुलिसकर्मियों की इस बहादुरी की खूब सराहना हो रही है। यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में एसजी हाईवे पर बनेंगे 5 फुट ओवरब्रिज, वाहन चालकों को मिलेगी राहत

गलत ट्रेन में चढ़ गई थी लड़की

लड़की की पहचान शीतल (22) के रूप में हुई है, जो रतलाम की रहने वाली है। हादसा टलने के बाद लड़की ने बताया कि वह गलती से गलत ट्रेन में चढ़ गई थी। ट्रेन से जल्दी उतरने के लिए उसने छलांग लगाई। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति अपना कुत्ता लेकर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है। इसी दौरान कुत्ता ट्रेन के नीचे गिर जाता है।


Topics:

---विज्ञापन---