TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

ट्रेन में लगी आग, धू-धू कर जला कोच! खिड़की तोड़कर कूदे यात्री

उज्जैन के पास तराना स्टेशन के नजदीक बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) में आग लग गई। धुंआ और धमाके की आवाज से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

मध्य प्रदेश के उज्जैन में बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में आग लग गई। ट्रेन से धुआं उठते और धमाके की आवाज सुनाई देने के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि यात्री इतने घबरा गए कि ट्रेन के रुकने से पहले ही कई लोगों ने खिड़कियों के कांच तोड़कर कूदने की कोशिश की। यह हादसा उज्जैन के पास तराना स्टेशन के पास हुआ। समय रहते कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। ट्रेन बीकानेर से बिलासपुर जा रही थी। शाम करीब 5:30 बजे जब ट्रेन उज्जैन के पास तराना रोड स्टेशन के पास पहुंची, तो जनरेटर डिब्बे से धुआं उठता दिखाई दिया। इसके तुरंत बाद धमाके की आवाजें भी सुनाई दीं। आग लगने की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में मदद करने लगे।

यहां देखें वीडियो

ट्रेन  धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर बाद आग वाले कोच को अलग कर ट्रेन रवाना कर दी गई। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना सामने आयी थी। समय पर फायर ब्रिगेड साइट के पास पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद स्थिति सामान्य करने के बाद 18.33 बजे कोच को डिटैच कर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई तथा कोई ट्रेन भी प्रभावित नहीं हुई। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन का कोच भभककर जल रहा है। आग भयानक लगी थी लेकिन गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।


Topics:

---विज्ञापन---