Sonam Raghuvanshi Surrender: हनीमून मनाने इंदौर से शिलॉन्ग गए राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम ने ही करवाई थी। सोनम ने आज सुबह गाजीपुर में एक ढाबे पर पहुंचकर अपनी मां को फोन किया। इसके बाद भाई ने किसी परिचित ने यह सूचना पुलिस को दी। फिलहाल सोनम गाजीपुर पुलिस की पकड़ में है। उन्होंने बताया कि पत्नी ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर हत्या करवाई थी। फिलहाल मेघालय पुलिस ने 3 हमलावरों को अरेस्ट किया है। इस मामले में अब उस ढाबा संचालक का बयान भी सामने आया है, जहां पर पहुंचकर सोनम ने घर पर फोन लगाया।
[videopress 50hGhDgf]
ढाबा संचालक ने क्या बताया?
ढाबा संचालक ने बताया की रात में करीब 1 बजे महिला यहां पर आई थी। इसके बाद उसने हमें अपना फोन देने को कहा कि ताकि वह अपने घर पर फोन कर सके। इसके बाद हमने उनको हमारा फोन दिया और उसने घर पर फोन लगाकर बातचीत की। फोन पर बात करने के बाद मैंने उनको वहां पर बैठने को कहा। थोड़ी देर में पुलिस आई और उस महिला को पकड़कर ले गई। बाद में मुझे जानकारी हुई यह मामला मध्यप्रदेश के राजा रघुवंशी और सोनम केस से जुड़ा है।
ये भी पढ़ेंः राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे सोनम का हाथ, मेघालय के DGP का सुपारी किलिंग पर बड़ा खुलासा
सोनम को फांसी की सजा मिलनी चाहिए
बता दें कि सोनम रघुवंशी को अरेस्ट करने के बाद उसका मेडिकल करवाया गया है। फिलहाल सोनम को सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। इंदौर पुलिस की एक टीम सोनम को लाने के लिए गाजीपुर के लिए निकल चुकी है। उधर राजा रघुवंशी के परिजनों ने सोनम के लिए फांसी की मांग की है। राजा के भाई विपिन ने न्यूज24 से एक्सलूसिव बातचीत में कहा कि अगर सोनम इस हत्याकांड में शामिल है तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। विपिन ने कहा कि चार महीने तक दोनों के रिश्ते की बात चली है इसके बाद अरेंज मैरिज हुई थी। राजा के परिजनों को यकीन नहीं हो रहा है कि सोनम ने मर्जी के बिना शादी की थी।
ये भी पढ़ेंः Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी की लापता पत्नी सोनम गाजीपुर से मिली! खुद घर पर फोन कर दी जानकारी