Sonam Raghuvanshi Missing: सोनम रघुवंशी की तलाश में मध्यप्रदेश, शिलांग और अब बांग्लादेश की पुलिस भी जुट गई है। दरअसल, सोनम के परिजनों ने मामले में CBI जांच की मांग की है। परिजनों को आशंका है कि सोनम का मानव तस्करों ने अपहरण कर उसे बांग्लादेश भेज दिया है। पुलिस दंपति की आखिरी मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।
परिजनों के बयानों के बाद जांच एजेंसियों ने बांग्लादेश पुलिस से संपर्क साधा है। सूत्रों की मानें तो पुलिस तकनीकी सर्विलांस के जरिए लापता सोनम की तलाश कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) जहां गहरी खाई में सोनम के पति राजा रघुवंश का शव मिला था उसके करीब 50 किलोमीटर के दायरे में घेराबंदी कर दी है। पुलिस बीते एक महीने में डबल डेकर ब्रिज आने-जाने वाले सभी वाहनों की जानकारी जुटा रही है।
तैयार किया गया रोडमैप, जांच के लिए आधा दर्जन पुलिसकर्मी जुटे
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में 24 मई को हत्या कर दी गई थी। हाल ही में उनकी शादी हुई थी, उनका शव गहरी खाई में बरामद हुआ है। जिस समय उनकी हत्या हुई वह अपनी नवविवाहिता सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून पर थे। अब पुलिस ने बीते दो हफ्ते से सोनम की तलाश कर रही है। अभी तक पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिला है। जिस स्कूटी पर दंपति घूमने निकलने थे, वह कहां-कहां गई इसका पूरा रोडमैप तैयार कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बदमाशों का डोजेयर खंगाला गया, परिजन कर रहे टोटके
पुलिस ने उस होटल की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है जहां सोनम और राजा आखिरी बार देखे गए थे। इधर, सोनम के पिता उसकी तलाश में टोटके कर रहे हैं। उन्होंने किसी से पता कर अपने घर के मुख्य गेट पर बेटी की उल्टी फोटो लगाई है। यहां पुलिस अब इस मामले में किडनैपिंग और मानव तस्करी दोनों एंगलों से जांच में जुटी है। वहीं, पुलिस ने मामले में ऐसे बदमाशों का डोजेयर जांच किया है, जो इलाके में पहले आपराधिक किस्म की वारदातों में शामिल रहे चुके हैं। परिजन ज्योतिष से सलाह ले सोनम की कुंडली दिखा रहे हैं, नवदंपति के घर से हनीमून के जाने का समय और ग्रह देखकर उनकी वापसी के लिए पूजा-अर्चना की जा रही है।
जंगलों में सोनम की तलाश करेगी एनडीआरएफ की टीम, हत्या की धाराओं में FIR दर्ज