राजा रघुवंशी की हत्या के बाद भाई विपिन का कहना है कि मुस्कान की मां को पूरी जानकारी थी। सूत्रों के मुताबिक, सोनम और राज के चैट से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। दोनों ने शादी के तीन दिन बाद ही हत्या की प्लानिंग बना ली थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, राज के साथ हुई चैट में सोनम ने यह भी कहा था कि राजा का करीब आना उसे पसंद नहीं आ रहा है।
सोनम ने राज को भेजे गए मैसेज में बताया है कि उसने शादी के पहले से ही राजा से दूरी बना ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोनम ने राज को यह भी बताया कि शादी के तीन दिन बाद ही उसने राजा की हत्या की योजना बनानी शुरू कर दी थी।
राजा की हत्या करने की साजिश के तहत ही उसने मेघालय घूमने का प्लान बनाया था। 10 मई को इंदौर में दोनों की शादी हुई, इसके बाद उसने 21 मई को हनीमून के लिए निकल पड़ी थी। बताया जा रहा है कि हत्या की साजिश में राज भी शामिल था लेकिन वह मेघालय नहीं गया था, बल्कि तीनों हत्यारों को मेघालय भेज दिया था, जिससे की उस पर कोई शक ना करे।
जब पहुंचा राजा का शव, सोनम के पिता के साथ मौजूद था राज
वहीं जब राजा का शव बरामद हुआ तो पोस्टमार्टम के बाद शव को इंदौर भेज दिया गया। इंदौर में जब राजा का अंतिम संस्कार किया जाना था, तब राज सोनम के पिता के साथ मौजूद था और उन्हें संभाल रहा था। सामने आए कुछ वीडियो में राज दिखाई दे रहा है।
राजा का शव बरामद किए जाने के बाद से ही मेघालय पुलिस ने साफ कहा था कि ये दुर्घटना नहीं लग रही है, यह हत्या हो सकती है। हालांकि सोनम के लापता होने के कारण मेघालय पुलिस सवालों के घेरे में थी। सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बरामद कर ली गई। सोनम का कहना था कि उसने कुछ भी याद नहीं कि उसके साथ क्या हुआ और वह गाजीपुर कैसे पहुंची। वहीं मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ही इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी है।