TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Video: सोनम ने राजा को यहां से फेंका था खाई में, साजिश के तहत ले गई थी सुनसान जगह पर

Raja Raghuvanshi Murder Spot Video: सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करके शव को खाई में फेंक दिया था। उस जगह का वीडियो सामने आया है, जहां से राजा को खाई में फेंका गया। यह जगह बिल्कुल सुनसान रहती है। यहां विवाद के चलते किसी का वाहन पार्क करना बैन है।

सोनम रघुवंशी ने इस जगह से पति राजा को खाई में फेंका था।
Raja Raghuvanshi Murder Spot Video: 23 मई को सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करने के बाद शव को जहां से खाई में फेंका था, उसका वीडियो सामने आ गया है। सोनम साजिश के तहत मध्य प्रदेश के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी को हनीमून पर मेघायल के शिलांग शहर में लाई। वहां ट्रैकिंग के बहाने राजा को पहले डबल डेकर ब्रिज से ऊपर ले गई। वहां से 8 किलोमीटर दूर स्कूटी पर राज को उस Wei sawdong Fall की पार्किंग में ले गई, जो विवादित है। जिसे लेकर 2 गुटों में आपस में टकराव चल रहा है। विवाद के चलते इस पार्किंग में किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है। यह बंद रहती है, शायद इसी का फायदा सोनम ने उठाया। इस सुनसान जगह पर उसने आनंद, विशाल और आकाश के साथ मिलकर राजा की हत्या की और फिर चारों ने शव को खाई में फेंक दिया। आइए उस जगह का वीडियो देखते हैं...  

शिलांग में हनीमून पर की थी हत्या

बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को सोनम रघुवंशी के साथ हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून पर शिलांग जाने के लिए निकले। गुवाहाटी में कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन करके दोनों 21 मई के शिलांग पहुंचे। वहां 23 मई की शाम को सोनम ने राजा की हत्या कर दी। वह उसे अपने साथ ट्रैकिंग के बहाने काफी हाइट पर सुनसान जगह पर ले गई, जहां आकाश, विशाल और आनंद उनका इंतजार कर रहे थे। वहां चारों ने मिलकर राजा की हत्या करके शव खाई में फेंक दिया। आनंद, राज और विशाल ने धारदार हथियार से राजा के सिर पर वार किया। फिर सोनम के साथ मिलकर शव को खाई में फेंक दिया। राजा की हत्या करने के बाद चारों फरार हो गए। सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की साजिश रची थी। विशाल, आनंद, आकाश को राज के जरिये ही कॉट्रैक्ट किलिंग के लिए हायर किया गया था। राजा की हत्या करके सोनम पहले इंदौर गई। वहां 14 दिन रहने के बाद वाराणसी गई। वहां से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंची। 9 जून को गाजीपुर से पुलिस ने उसे पकड़ लिया। यह भी पढ़ें: इंदौर से गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम रघुवंशी? पहुंचाने वाले ड्राइवर पीयूष ने किया बड़ा खुलासा

शिलांग पुलिस ने जुटाए थे सोनम के खिलाफ सबूत

शिलांग पुलिस पहले ही सोनम के खिलाफ सबूत जुटा चुकी थी। इंदौर पुलिस ने शिलांग पुलिस से मिले सबूतों के आधार पर आनंद, विशाल और आकाश को पकड़ लिया था। उनकी निशानदेही पर राज कुशवाहा को भी दबोच लिया था। चारों की गिरफ्तारी का पता चलते ही सोनम खुद सरेंडर करने गाजीपुर पहुंच गई। गाजीपुर पहुंचकर ढाबे से उसने अपने घर फोन किया और उन्हें खुद के गाजीपुर में होने की बात बताई। फिर पहले गाजीपुर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और फिर इंदौर पुलिस ने औपचारिक गिरफ्तारी की। सोनम, राज, आनंद, आकाश और विशाल इस समय ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग पुलिस की कस्टडी में हैं, क्योंकि मेन मर्डर केस शिलांग पुलिस ने ही दर्ज किया है। शिलांग पुलिस ने पांचों हत्यारोपियों को पहले 8 दिन की रिमांड पर लिया था। अब सोनम-राज 2 और दिन की रिमांड पर हैं। वहीं आनंद, विशाल और आकाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---