TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Shivraj Singh Chouhan के बेटे की शादी का शेडयूल रिवील, जानें कौन-कौन होगा शामिल?

Shivraj Singh Chouhan Son Wedding Venue Details: कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे की शादी समारोह का आयोजन जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में होने जा रहा है।

Shivraj Singh Chouhan Son Wedding Venue Details
Shivraj Singh Chouhan Son Wedding Venue Details: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे की शादी 6 मार्च को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में होगी। शादी समारोह में उद्योग जगत से लेकर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से जुड़े दिग्गज शामिल होंगे। इस शादी में आने वाले गेस्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी एजेंसियां सक्रिय मोड में हैं। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई VVIP के शामिल होने की संभावना है।

दिसंबर में फाइनल किया था जोधपुर

शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे कुणाल और कार्तिकेय हैं। छोटे बेटे कुणाल की शादी भी 7 दिन पहले भोपाल में हुई थी। बड़े बेटे की शादी परिवार ने जोधपुर में करना फाइनल किया था। इसके लिए शिवराज सिंह चौहान परिवार समेत दिसंबर के आखिर में जोधपुर आए थे। [caption id="attachment_1079059" align="alignnone" ] Jodhpur Umaid Bhawan Palace[/caption]

दिल्ली-भोपाल में रिसेप्शन

शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह की शादी जोधपुर में 6 मार्च को होगी। इसके बाद 12 मार्च को भोपाल और 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में रिसेप्शन होगा। इस रिसेप्शन में पीएम मोदी सहित देश-विदेश के सीनियर राजनेता शामिल होंगे।

पिछले साल हुई थी सगाई

बता दें, कार्तिकेय की शादी लिबर्टी शू कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल से होने जा रही है। अमानत बंसल ने लंदन से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। दोनों की सगाई पिछले साल 17 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी। ये भी पढ़ें- महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को झटका, प्रयागराज जाने वाली 12 ट्रेनें कैंसिल, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट


Topics:

---विज्ञापन---