Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा! शहडोल में अवैध कोयला खदानों पर एक्शन, 30 टन ‘काला हीरा’ जब्त

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पुलिस ने कोल माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 से अधिक अवैध कोयला खदानों को सील कर दिया है। इसके अलावा, 30 टन काला हीरा कोयला जब्त किया है।

अजय अरविंद, शहडोल मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने अवैध कोयला खदानों पर बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, पुलिस ने यहां की 10 से अधिक अवैध कोयला खदानों को सील कर दिया है। इसके साथ ही करीब 30 टन काला हीरा कोयला जब्त किया गया है। इसके अलावा 3 कोल माफियाओं के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज की गई है।

30 टन अवैध कोयला जब्त

पुलिस द्वारा सील किए गए सभी कोयला खदान शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में स्थित हैं। दरअसल, इस क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन और परिवहन की वजह से गुफानुमा खड्डे हो गए हैं। इसकी वजह से क्षेत्र के बटुरा इलाके में इन खड्डों के कारण आम लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है। इसे देखते हुए शहडोल पुलिस ने क्षेत्र में कोयले की अवैध खुदाई पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कोल माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया है। जिले की अमलाई पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए 10 से अधिक अवैध कोयला खदानों को जेसीबी मशीनों की मदद से मिट्टी भरकर सील बंद करवा दिया है। इसके ही साथ ही करीब 30 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन कोल माफियाओं के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की है। यह भी पढ़ें: गुजरात के 6 जिलों में धूल भरी आंधी और लू का अलर्ट; जानें अगले 6 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

बर्दाश्त नहीं होगा अवैध कोयला उत्खनन

अमलाई थाना के प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि बटुरा क्षेत्र में बिना किसी सुरक्षा उपायों के चल रही अवैध कोयला खदानों को जेसीबी की मदद से मिट्टी भरकर बंद करवा दिया गया है। इन खदानों से निकाले गए कोयले का अवैध रूप से परिवहन भी किया जा रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कोयला कारोबार से जुड़े अवैध तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस द्वारा अवैध कोयला खनन के खिलाफ आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कोयला खनन से जुड़े कई अवैध मामलों की भी जांच जारी है।


Topics:

---विज्ञापन---