TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

महाकाल मंदिर में दर्शनों के लिए जमकर उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, सावन माह में बन गया रिकॉर्ड

Mahakal Temple: सावन माह में उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। जिससे सावन माह के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए। अब तक मंदिर में एक करोड़ से ज्यादा भक्तों ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए हैं। जो भक्तों का नया रिकॉर्ड है। 4 जुलाई से 7 अगस्त के […]

baba mahakal mandir ujjain
Mahakal Temple: सावन माह में उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। जिससे सावन माह के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए। अब तक मंदिर में एक करोड़ से ज्यादा भक्तों ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए हैं। जो भक्तों का नया रिकॉर्ड है।

4 जुलाई से 7 अगस्त के बीच निकला आंकड़ा

दरअसल, इस बार सावन माह अधिकमास में आया है। जिसकी शुरुआत 4 जुलाई से हुई थी। जहां पहले सोमवार के दिन ही भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ी थी। वहीं 4 जुलाई से 7 अगस्त के बीच का जो डेटा सामने आया है। उसमें 1 करोड़ से ज्यादा भक्तों ने सावन माह में बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं। सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ती है। जिससे सोमवार में एक दिन में 8 लाख तक भक्तों ने दर्शन किए। बता दें मंदिर में हेड काउंटिंग मशीन लगी है। जिससे यह रिकॉर्ड सामने आया है।

महाकाल लोक बनने के बाद बढ़ी भीड़

बता दें कि उज्जैन में बाबा महाकाल लोक बनने के बाद से ही भक्तों की संख्या बढ़ रही है। पीएम मोदी ने 856 करोड़ रुपए की लगात से बने महाकाल लोक का लोकर्पण किया था। जिसके बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया था।

पांचवें सोमवार को पहुंचे 5 लाख लोग

पिछले सोमवार को करीब पांच लाख लोग बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। दरअसल, इस बार श्रावण अधिक मास होने से ज्यादा सोमवार पड़ रहे हैं, जिससे मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं मंदिर में बढ़ती भक्तों की भीड़ को लेकर गणेश मंडपम से एक नई टनल भी शुरू की जा रही है। जिसका आधे से ज्यादा काम लगभग पूरा हो गया है। बताया जा रहा है कि यह टनल नागपंचमी तक शुरू की जा सकती है। जिससे भक्तों को दर्शन कराने में और आसानी होगी। ये भी देखें: Bhopal में भी ज्ञानवापी...भोपाल की जामा मस्जिद पहले था या शिव मंदिर ?


Topics:

---विज्ञापन---