TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Sonam Raghuvanshi: 11 मई को शादी और 9 जून को गाजीपुर में गिरफ्तारी, राजा रघुवंशी हत्याकांड की पूरी टाइमलाइन

Sonam Raghuwanshi Latest Update: 24 मई से लापता राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम आज गाजीपुर में मिली। इससे पहले दोनों कपल घूमने के लिए साथ गए थे लेकिन 23 मई का दोनों का परिवार से संपर्क टूट गया था। आइये जानते हैं इस केस की पूरी टाइमलाइन।

सोनम रघुवंशी और दिवंगत राजा रघुवंशी (Pic Credit- Social Media)
Sonam Raghuvanshi arrested: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्याकांड में सोमवार सुबह को बड़ा खुलासा हुआ। राजा रघुवंशी की लापता पत्नी यूपी के गाजीपुर में मिली। उसने गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर स्थित एक ढाबा संचालक के फोन से घर पर फोन किया और खुद के गाजीपुर में होने की जानकारी दी। इसके बाद सोनम के भाई ने अपने एक परिचित को वहां पर भेजा। उसने पुलिस को बुलाया। इससे पहले मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने पोस्ट कर जानकारी दी कि वारदात में 3 हमलावरों को अरेस्ट किया है। हमलावर एमपी के रहने वाले हैं, फिलहाल एक अन्य की तलाश पुलिस को है। ऐसे में आइय जानते हैं इस केस में अब तक क्या-क्या हुआ? ये भी पढ़ेंः Sonam Killed Raja Raghuvanshi LIVE Updates: इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम केस में हुए चौंकाने वाले खुलासे, प्रेमी संग मिलकर रची पति की हत्या की साजिश 11 मई को इंदौर में राजा रघुवंशी और सोनम की शादी हुई। 20 मई को इंदौर से दोनों दंपति हनीमून के लिए शिलॉन्ग रवाना होते हैं। इससे पहले दोनों बेंगलुरु और असम के गुवाहाटी भी जाते है। 22 मई को कपल सोहरा की यात्रा केे लिए निकलते हैं इसके लिए 4 दिन के लिए स्कूटी किराए पर लेते हैं। उसी शाम को कपल मावलखेत में घूमते हुए गाइड की मदद से डबल डेकर पुल की ओर बढ़ते हैं 23 मई को पुलिस को गोल्डन पाइंस ढाबा के पास चाबी लगी लावारिस बाइक मिलती है। 24 मई को दंपती का परिवार से संपर्क टूट जाता है। 27 मई को एमपी सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय घटना की जानकारी अमित शाह को देते हैं। इसके बाद सीएम मोहन यादव ने मेघालय के सीएम कोनराड संगमा से बात करते हैं। 27 मई को पुलिस सर्चिंग के दौरान 2 बैग पहाड़ी इलाके में मिलते हैं। ये बैग बाइक से कुछ दूरी पर खाई में मिलते हैं। 28 मई को शंकर लालवानी शिलॉन्ग पहुंचते हैं और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करते हैं। 29 से लेकर 31 मई तक पुलिस लगातार सर्चिंग करती है लेकिन उसके हाथ खाली ही रहते हैं। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव पुलिस गहरी खाई से बरामद करती है। 3 जून को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आता है कि राजा की मौत पेड़ काटने वाले औजार से हुई है। 4 जून को शिलॉन्ग से राजा का शव इंदौर पहुंचता है। इसके बाद उनका दाह संस्कार किया जाता है। ये भी पढ़ेंः ‘रात 1 बजे आकर मुझसे फोन मांगा…’, सोनम की सरेंडर वाली कहानी ढाबा संचालक की जुबानी 5 जून को पुलिस लापता सोनम की तलाश में जुट जाती है। इस बीच होटल के सीसीटीवी से दोनों का फुटेज सामने आता है। 7 जून को एक और फुटेज आता है जिसमें दोनों स्कूटर पर सवार होकर जा रहे होते हैं। 7 जून को सीएम मोहन यादव ने परिवार की मांग पर गृहमंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग करते हैं। 8 जून को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग करते हैं। 9 जून को सुबह 7 बजे खबर आती है कि सोनम गाजीपुर के ढाबे पर मौजूद है। वह यहां से ढाबा संचालक का फोन लेकर घर पर इसकी सूचना देती है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी जाती है। मेघालय पुलिस ने बताया कि सोनम ने सुपारी देकर अपने पति की हत्या करवाई है। ये भी पढ़ेंः सोनम को देने होंगे इन 5 सवालों के जवाब, पति राजा रघुवंशी का हत्यारा मान रही मेघालय पुलिस


Topics:

---विज्ञापन---