TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

पकड़ा गया राजा रघुवंशी मामले का तीसरा आरोपी, पुलिस ने किया खुलासा, कहां का रहने वाला है आनंद पटेल?

Raja Raghuwanshi Murder Case : मध्य प्रदेश में चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आया है। पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा की हत्या करवाई। सागर से कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मेघालय पुलिस सभी को अपने कब्जे में लेकर जा रही है।

मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गाजीपुर में सोनम पकड़ी गई है, और हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। कई दिनों से चर्चा में रहे इस हत्याकांड के मामले में अब जो बातें सामने आ रही हैं, उन्होंने सभी को हिला कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई, क्योंकि उसका एक व्यक्ति, राज कुशवाहा, से प्रेम-प्रसंग था। सोनम ने राज और उसके कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर राजा की हत्या करवाई। अब इस मामले में सागर जिले से भी एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। राजा रघुवंशी हत्याकांड में सागर जिले से एक आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में एएसपी सागर, संजीव उइके ने बताया कि मेघालय पुलिस ने उनसे संपर्क किया था और वे यहां भी आए थे। मामले के एक आरोपी, आनंद पटेल, की लोकेशन बसारी में पाई गई थी। एक संयुक्त अभियान के तहत आरोपी को पकड़ लिया गया है और मेघालय पुलिस उसे आगे की जांच के लिए अपने साथ ले गई है। एएसपी ने बताया कि आरोपी इंदौर का रहने वाला है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसकी लोकेशन यहीं पाई गई थी। मेघालय पुलिस ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर उसे गिरफ्तार किया। वह यहां अपने एक रिश्तेदार के घर पर रह रहा था। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह भी पढ़ें : शुरुआती पूछताछ में सोनम का चौंकाने वाला दावा, पति की हत्या को लेकर कही ये बात मेघालय की पुलिस और प्रशासन से जुड़े लोगों का कहना है कि मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ही है, उसने किराए के गुंडों से अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई है। पुलिस सभी आरोपियों को लेकर मेघालय जाना चाहती है।


Topics: