मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गाजीपुर में सोनम पकड़ी गई है, और हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। कई दिनों से चर्चा में रहे इस हत्याकांड के मामले में अब जो बातें सामने आ रही हैं, उन्होंने सभी को हिला कर रख दिया है।
बताया जा रहा है कि सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई, क्योंकि उसका एक व्यक्ति, राज कुशवाहा, से प्रेम-प्रसंग था। सोनम ने राज और उसके कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर राजा की हत्या करवाई। अब इस मामले में सागर जिले से भी एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सागर जिले से एक आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में एएसपी सागर, संजीव उइके ने बताया कि मेघालय पुलिस ने उनसे संपर्क किया था और वे यहां भी आए थे। मामले के एक आरोपी, आनंद पटेल, की लोकेशन बसारी में पाई गई थी। एक संयुक्त अभियान के तहत आरोपी को पकड़ लिया गया है और मेघालय पुलिस उसे आगे की जांच के लिए अपने साथ ले गई है।
एएसपी ने बताया कि आरोपी इंदौर का रहने वाला है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसकी लोकेशन यहीं पाई गई थी। मेघालय पुलिस ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर उसे गिरफ्तार किया। वह यहां अपने एक रिश्तेदार के घर पर रह रहा था। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें : शुरुआती पूछताछ में सोनम का चौंकाने वाला दावा, पति की हत्या को लेकर कही ये बात
मेघालय की पुलिस और प्रशासन से जुड़े लोगों का कहना है कि मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ही है, उसने किराए के गुंडों से अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई है। पुलिस सभी आरोपियों को लेकर मेघालय जाना चाहती है।