मध्य प्रदेश के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं। मामले में सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद तीन और आरोपियों को पकड़ा गया है। अब इस हत्याकांड को लेकर मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने भी बड़ा बयान दिया है।
मंत्री पॉल लिंगदोह ने कहा कि यह मामला स्पष्ट रूप से एक प्रेम त्रिकोण से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी ने जघन्य अपराध को अंजाम देने के लिए भाड़े के हत्यारों को नियुक्त किया था। उन्होंने मामले को सात दिनों में सुलझाने के लिए विशेष जांच दल (SIT) की सराहना की।
उन्होंने कहा, “मामले में चार आरोपी हैं, जिनमें सोनम रघुवंशी मुख्य आरोपी है, जबकि बाकी तीन आरोपी, विशाल सिंह चौहान, राज सिंह, और आनंद कुर्मी भाड़े के हत्यारे हैं। ये सभी इंदौर के निवासी हैं।”
मेघालय पुलिस की सराहना
पुलिस पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर पॉल लिंगदोह ने कहा कि इस मामले को सुलझाने में पुलिस ने सक्षम और तेज कार्रवाई की है। उन्होंने कहा, “हमने यह साबित कर दिया है कि हमारे पास एक सक्षम पुलिस बल है। राज्य के रूप में, हम देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि भविष्य में इस तरह के मामलों को रोकने के लिए स्थानीय पर्यटन समुदाय से संवाद और सहयोग बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : शुरुआती पूछताछ में सोनम का चौंकाने वाला दावा, पति की हत्या को लेकर कही ये बात
बता दें कि सोनम और राजा रघुवंशी हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए थे, जहां से दोनों लापता हो गए थे। इसके बाद राजा रघुवंशी क्षति-विक्षति शव बरामद किया गया था। जिसके बाद अधिकारियों ने हत्या की आशंका जताई थी। अधिकारियों ने इसके बाद पूछताछ तेज कर दी थी। एक स्थानीय गाइड ने बताया था कि सोनम और राजा के साथ उसने तीन अन्य लोगों को भी देखा था।