TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

दिल्ली में आज कांग्रेस की बड़ी बैठक, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना

MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस अब पूरी तरह से सक्रिए नजर आ रही है। खास बात यह कि आज दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान यानि अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ बैठक होने वाली है। जिसमें कई अहम मुद्दों पर […]

MP Politics
MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस अब पूरी तरह से सक्रिए नजर आ रही है। खास बात यह कि आज दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान यानि अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ बैठक होने वाली है। जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। जिसमें सबसे अहम वचन पत्र माना जा रहा है।

एमपी के सीनियर नेता होंगे शामिल

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने यह बैठक बुलाई है। जिसमें राहुल गांधी के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजस सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अरुण यादव शामिल होंगे। जिसमें मध्य प्रदेश की चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में आगामी रोड मैप, दिग्गजों के दौरे और वचन पत्र को लेकर हो सकती है चर्चा। वहीं बैठक को लेकर जब कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'यह बैठकें होती रहती हैं, आज भी बैठक होगी जिसमें कई मुदों पर चर्चा होगी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोटाला और भ्रष्टाचार करने वाले पर कार्रवाई करने की गारंटी पर कहा कि 'उन्होंने कांग्रेस का नाम नहीं लिया उनका इशारा शिवराज सिंह चौहान पर भी हो सकता है। वहीं प्रधानमंत्री के देश में UCC पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि आज आम जनता के मुद्दे हैं महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी किसान यह आज जनता के मुद्दे हैं कितने लोग समझते हैं यूसीसी। आम लोगों को इसका मतलब भी पता है।'

नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना

वहीं कमलनाथ के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि 'दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में घोषणा पत्र दृष्टि पत्र पर चर्चा की बात हो रही है, पुराना घोषणा पत्र का कवर बदल दें बाकी सब वैसा ही है। क्योंकि ना तो कर्ज माफ कर पाए, ना बेरोजगारी भत्ता दे पाए। कमलनाथ बैठक में नाराजगी की खबरों को लेकर बोले वह खुद हवाहवाई हैं और बाकी कार्यकर्ता भी।' बता दें कि एमपी में चुनावी साल में दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है।


Topics:

---विज्ञापन---