TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

PM मोदी के रोड शो के दौरान टूटा मंच, एक-दूसरे पर गिरे कार्यकर्ता

PM Modi Road Show Stage Broken In MP : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। राजनेता अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पीएम मोदी के रोड शो के दौरान मंच टूट गया।

पीएम मोदी के रोड शो के दौरान टूटा स्टेज।
PM Modi Road Show Stage Broken In MP : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं। कोई जनसभा कर रहा है तो कोई रोड शो। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और मतदाताओं की भीड़ जुट रही है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान मंच टूट गया, जिससे कार्यकर्ता एक-दूसरे पर गिर पड़े। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पीएम मोदी ने रविवार को रोड शो किया। खुली जीप में सवार होकर प्रधानमंत्री लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तभी एक बड़ा हादसा हो गया। कटंगा से गोरखपुर मार्ग पर पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक मंच टूट गया। मंच पर खड़े लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में लोगों को मामूली चोटें आई हैं। यह भी पढ़ें : ‘जिसने आजतक मॉनिटर का चुनाव नहीं लड़ा, वे चला रहे कांग्रेस’, गौरव वल्लभ ने किस पर साधा निशाना? मंच पर क्षमता से ज्यादा लोग खड़े थे पीएम नरेंद्र मोदी का यह रोड शो एक किमोमीटर से ज्यादा दूर तक चला। इस दौरान लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते नजर आए और उनके हाथों में भाजपा का झंडा था। स्टेज पर क्षमता से ज्यादा लोग खड़े थे, इसलिए वह टूट गई। यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी के सामने CM भजन लाल की फिसली जुबान, सामने आया Video भाजपा की ओर से आशीष दुबे जबलपुर से लड़ रहे हैं चुनाव आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। आचार संहिता लागू होने के बाद पीएम मोदी का पहला जबलपुर दौरा है। उन्होंने जबलपुर के भाजपा उम्मीदवार आशीष दुबे के लिए वोट मांगा। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी मौजूद थे।


Topics:

---विज्ञापन---