VD Sharma Press Conference in Bhopal: विश्व के लोकप्रिय राजनेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के नागरिकों के लिए स्नेहभरा पत्र लिखा है, प्रधानमंत्री के प्रदेशवासियों के नाम प्रेम पत्र यह दर्शाता है कि “एमपी के मन में मोदी बसे हैं और मोदी के मन में एमपी” हैं। ये बात आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कही है।
आपको बता दें, कि आज भोपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्रकार वार्ता की, इस दौरान वीडी शर्मा ने बताया कि, मध्यप्रदेश की जनता के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र आया है, जिसमें देशभर के अन्नदाताओं के हित में इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनंदन एवं देशभर के किसान भाई-बहनों को हार्दिक बधाई दी है। प्रदेश की जनता के नाम प्रधानमंत्री के पत्र को हम मध्य प्रदेश के प्रत्येक बूथ के माध्यम से जन- जन तक पहुँचाएंगे। प्रधानमंत्री जी का प्रदेश की जनता के नाम लिखा पत्र दर्शाता है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का जनता के प्रति कितना अधिक स्नेह है।