Pravasi Bhartiya Sammelan 2023 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आज शामिल होंगे। पीएम मोदी इंदौर पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "प्रवासी भारतीय दिवस मनाने के लिए 9 जनवरी को इंदौर जा रहा हूं। यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर है।"
और पढ़िए –Jharkhand News : राष्ट्रीय तीरंदाज चाय बेच चुका रही धनुष का लोन, जानिए पूरा मामला
करीब चार घंटे इंदौर में रहेंगे पीएम मोदी
बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम करीब चार से पांच घंटे इंदौर में रहेंगे, जहां वह प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे दो देशों के राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। पीएम मोदी इंदौर में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली का स्वागत करेंगे, इसके अलावा गेस्ट ऑफ ऑनर ऑस्ट्रेलिया हाउस ऑफ पार्लियामेंट की सदस्य जेनेटा मेस्क्रेन्हेन्स से भी पीएम मोदी मिलेंगे।Pravasi Bhartiya Sammelan 2023, Live Updates:
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने सदियों पहले वैश्विक व्यापार की असाधारण परंपरा शुरू की थी। हम असीम लगने वाले समंदरों के पार गए। अलग-अलग देशों, अलग-अलग सभ्यताओं के बीच व्यवसायिक संबंध कैसे साझी समृद्धि के रास्ते खोल सकती हैं, भारत ने यह करके दिखाया है। पीएम ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा PM ने कहा कि इंदौर अद्भुत है। इंदौर समय से आगे चलता है, फिर भी विरासत को समेटे रहता है। इंदौर पूरी दुनिया में लाजवाब है।
- पीएम ने आगे कहा कि इंदौरी नमकीन का स्वाद, साबूदाने की खिचड़ी, कचौरी, समोसे, शिकंजी ...जिसने भी इसे देखा उसके मुंह का पानी नहीं रुका। जिसने इन्हें चखा, उसने कहीं और मुड़कर नहीं देखा। 56 दुकान तो प्रसिद्ध है ही, सराफा भी महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ स्वाद की राजधानी भी कहते हैं। यहां के अनुभव आप खुद भी नहीं भूलेंगे और दूसरों को भी अपने देश जाकर बताना नहीं भूलेंगे।
- पीएम मोदी ने कहा कि प्रवासी भारतीय मेक इन इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं। दुनिया के अलग-अलग देशों में भारत के लोगों की एक कॉमन तस्वीर दिखती है, तो वासुदेव कुटुम्बकम की भावना उसके साक्षात दर्शन कराती है।
- प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में स्मारक डाक टिकट लॉन्च किया।
- सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी बोले कि आज भारत में सबसे स्वच्छ शहर के रूप में जाने जाने वाले और स्मार्ट शहरों में से एक के रूप में विकसित इंदौर और खूबसूरत एमपी की धरती पर पैर रखना मेरा सौभाग्य है।
- सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए हिंदी में बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक भी व्यक्त किया।
- देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के रूप में जश्न के मूड में है। इस कार्यक्रम में आज पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।