'Please Suspend Me' Says MP Gram Panchayat Secretary: 'मुझे सस्पेंड कर दो, मैं किसी से नहीं डरता...' ये बोल ऑन-ड्यूटी ग्राम पंचायत सचिव के है, जिसने पहले तो शराब के नशे में गांव के लोगों के साथ बदतमीजी की। फिर सभी के साथ गाली-गलौज करने लगा। ये घटना मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की आलोट तहसील के बरखेड़ा खुर्द ग्राम पंचायत का है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जनपद पंचायत सीओई ने सचिव के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है।
वीडियो में क्या है?
बताया जा रहा है कि यह घटना बरखेड़ा खुर्द ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हुई है। वीडियो में लोगों के साथ गाली-गलौज करने वाले पंचायत सचिव की पहचान संजय दवे के रूप में हुई है। वीडियो में संजय दवे ऑन-ड्यूटी शराब के नशे में धुत दिखा। वो आसपास मौजूद गांव के लोगों के साथ झगड़ते हुए, धमकाते और उन्हें गालियां देते भी नजर आया। इतना ही नहीं वह तो ये भी कहता दिखा कि 'मुझे तुरंत सस्पेंड कर दो'। वहीं, लोगों की भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। पोस्ट होते ही वीडियो वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें: ये कैसी परंपरा! कांटों की सेज पर लेटता बूढ़ा से लेकर बच्चा, पांडवों से खास कनेक्शन
लिया जाएगा सख्त एक्शन
बताया जा रहा है कि इस घटना के वक्त पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष शंभूलाल सूर्यवंशी मौके पर मौजूद नहीं थे। वीडियो देखने के बाद पंचायत सीओई ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि वीडियो में सचिव द्वारा काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि विभाग सचिव संजय दवे के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे और उनसे इस बर्ताव का जवाब मांगा जाएगा।