TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

भोपाल के गुफा मंदिर में मनाया जाएगा अक्षयोत्सव, पं. धीरेंद्र शास्त्री के साथ CM शिवराज भी हो रहे शामिल

Parshuram Jayanti: भोपाल में भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। सुबह 9 बजे से आयोजन की शुरुआत हो चुकी है। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी भोपाल में होने वाले आयोजन में शामिल हो रहे हैं। जहां वह सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित शोभायात्रा में शामिल होंगे। मुख्य आयोजन भोपाल […]

Parshuram Jayanti
Parshuram Jayanti: भोपाल में भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। सुबह 9 बजे से आयोजन की शुरुआत हो चुकी है। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी भोपाल में होने वाले आयोजन में शामिल हो रहे हैं। जहां वह सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित शोभायात्रा में शामिल होंगे। मुख्य आयोजन भोपाल के गुफा मंदिर में आयोजित किया गया है।

गुफा मंदिर में मनेगा अक्षयोत्सव

राजधानी भोपाल के गुफा मंदिर परिसर में शनिवार सुबह से ही अक्षयोत्सव की शुरुआत हो जाएगी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री एयरपोर्ट से सीधे गुफामंदिर पहुंचे, जहां राजधानी में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। वहीं आज के कार्यक्रम में श्री रामानंद आश्रम के महंत श्रीश्री 1008 रामप्रवेशदास जी महाराज, सीएम शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, सुरेश पचौरी सहित कई नेता शामिल होंगे। कार्यक्रम में संतो के लिए अलग से गद्दी लगाई जाेगी। वहीं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। शोभा यात्रा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को देखने के लिए भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी, उनके भक्तों ने अपने शरीर पर राम राम लिखवाया है। बता दें की सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में कई बड़े ऐलान किए। सीएम ने कहा कि गुफा मंदिर परिसर में विशाल भवन बनाया जाएगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश में गुंडे, बदमाश, नक्सलियों की खैर नहीं परशुरामजी की कृपा से खैर नहीं।


Topics:

---विज्ञापन---