TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

नीमच की गुंजाली नदी में बही BMO की गाड़ी, ग्रामीणों ने इस तरह बचाया

Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच के रतनगढ़ इलाके में गुरुवार शाम गुंजाली नदी का पानी भी पुल के ऊपर से तेज बहाव के साथ बह रहा था। तभी स्वास्थ्य विभाग के एक ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, एक चिकित्सक समेत तीन लोगों ने बोलेरो गाड़ी से पुल को पार करने का प्रयास किया, मगर उनकी गाड़ी पानी में बह गई।

गुंजावली नदी

Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच सहित कई जिलों में पिछले दिनों से लगातार बारिश होने के कारण नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ है। नीमच जिले के रतनगढ़ इलाके में गुरुवार शाम गुंजाली नदी का पानी भी पुल के ऊपर से तेज बहाव के साथ बह रहा था। रतनगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, एक चिकित्सक समेत तीन लोगों ने बोलेरो गाड़ी से पुल को पार करने का प्रयास किया, मगर उनकी गाड़ी पानी में बह गई। जिससे उनकी गाड़ी बहते हुए पेड़ो में अटक गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हे बचाया।

BMO सहित तीन लोग थे गाड़ी में सवार

जानकारी के अनुसार, रतनगढ में गुंजाली नदी का जलस्तर बारिश के के कारण बढ़ा हुआ है। बताया गया है कि वहां बने एक पुल के रपट पर पानी का तेज बहाव हो रहा था। बताया गया है कि तभी रतनगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेश मीणा, डॉक्टर मोहन मुजाल्दे अपने चालक के साथ बोलेरो गाड़ी से जा रहे थे। इस दौरान उन्होने गुंजाली नदी के पुल के ऊपर से बह रहे पानी को पार करने की कोशिश की। इस दौरान तेज बहाव के चलते उनकी गाड़ी फंसकर बहने लगी।

---विज्ञापन---

ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से निकाला बाहर

इसके बाद काफी दूर तक गाड़ी पानी में बहती रही। इस दौरान गाड़ी में सवार लोगों ने ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाते रहे। मदद की गुहार ग्रामीणों से लगाते रहे। जिसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में आस-पास के ग्रामीणों ने किसी तरह रस्सी फेंक कर बोलेरो सवार तीनों लोगों को बाहर खींचा। बताया गया है कि बीएमओ किसी सरकारी काम से जा रहे थे। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने भी संज्ञान लिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश बना ट्रेसिबल टेक्सटाइल का हब, फैशन में निकला आगे


Topics:

---विज्ञापन---