TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सता रही सर्दी, कई जिलों में तापमान लुढ़का, ठंड बढ़ी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अब कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जिससे ठंड का असर तेज हो गया है। आज भी सुबह से प्रदेश के कई जिले कोहरे की घनी चादर ओढ़े नजर आए, वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश के मौसम में बदलाव आने की बात कही है। मौसम […]

mp weather update
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अब कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जिससे ठंड का असर तेज हो गया है। आज भी सुबह से प्रदेश के कई जिले कोहरे की घनी चादर ओढ़े नजर आए, वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश के मौसम में बदलाव आने की बात कही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे में ठंड और बढ़ेगी, जिससे ठंडी हवा के कारण एमपी में मौसम के तेवर और सर्द हो जाएंगे।

नौगांव उमरिया सबसे ज्यादा ठंडा

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का नौगांव और उमरिया सबसे ज्यादा ठंडा रहा, नौगांव में तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया तो उमरिया में तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो प्रदेश में सबसे न्यूनतम था। लगातार गिर रहे तापमान से प्रदेश के कई जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है, जिससे लोग घरों में दुबके नजर आए। राजधानी भोपाल में भी रात का तापमान 10 डिग्री के करीब पहुंच गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कुछ जिलों में हो सकती है बारिश

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 25 दिसंबर को एक तीव्र आवृत्ति वाले पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना बन रही है, जिसका असर मध्य प्रदेश में भी दिख सकता है। इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ बारिश संभावना भी बन रही है, अगर ऐसा होता है तो बर्फबारी और बारिश के बाद उत्तरी हवाएं प्रदेश को भी ठिठुरा देंगी, यानि बचा हुआ दिसंबर का महीना और जनवरी का महीना लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास करा सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के सभी जिलों में अब ठंड बढ़ने लगी है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ-साथ विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड में सर्दी का सितम ज्यादा होगा, जिससे ठंड का असर और भी तेज होगा। इसके अलावा प्रदेश में कोहरे का असर भी अब बढ़ने लगेगा।


Topics:

---विज्ञापन---