TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में गर्मी के तेवर हाई, इन जिलों में 40 डिग्री के पार हुआ तापमान

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस बार गर्मी के मौसम में भी बारिश देखने को मिली थी। लेकिन अब प्रदेश में धीरे-धीरे गर्मी के तेवर दिखने शुरू हो गए हैं। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। जबकि मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में अभी और […]

MP Weather Update
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस बार गर्मी के मौसम में भी बारिश देखने को मिली थी। लेकिन अब प्रदेश में धीरे-धीरे गर्मी के तेवर दिखने शुरू हो गए हैं। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। जबकि मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में अभी और बढ़ोत्तरी होगी।

अब गर्मी बढ़नी शुरू होगी

मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में हीटबेव चलने की संभावना जताई है। वहीं गर्मी के तेवर बढ़ने के साथ ही प्रदेश में दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी होने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश में गर्मी के तेवर ऐसे ही रहेंगे। यानि अब प्रदेश में गर्मी तेज पढ़ने की पूरी संभावना है।

15 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार

बता दें कि मध्य प्रदेश में पूरे प्रदेश में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। राजधानी भोपाल में तापमान 40.2 डिग्री रहा, जबकि दमोह, खजुराहो और रतलाम में भी तापमान 42 डिग्री के पास पहुंच गया, जिससे यहां झुलसाने वाली गर्मी देखने को मिल रही है। खजुराहो में तापमान 42 डिग्री से ज्यादा रहा।

तूफान 'मोचा' बदल सकता है मौसम

हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि तूफान 'मोचा' की वजह से प्रदेश में मौसम फिर बदल सकता है, हवा की रफ्तार सामान्य से दो या तीन गुनी ज्यादा हो सकती है। अगर तूफान की वजह से नमी खींच लेती है तो इस कारण बारिश के आसार ज्यादा नहीं है। तूफान मोचा की वजह से जबलपुर, निवाड़ी, अनूपपुर, सागर, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर, सिवनी, ग्वालियर, रायसेन, नर्मदापुरम, विदिशा, नीमच और मंदसौर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।


Topics:

---विज्ञापन---