TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

MP Weather: मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन इन जिलों में बारिश ओलावृष्टि का अलर्ट, किसानों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ है, जिससे बारिश ओलावृष्टि और आंधी की संभावना बन रही है। ऐसे में किसानों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही है। […]

mp weather update rain hail alert
MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ है, जिससे बारिश ओलावृष्टि और आंधी की संभावना बन रही है। ऐसे में किसानों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही है।

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में जो नया सिस्टम एक्टिव हुआ है उसका असर कई जिलों में देखने को मिलेगा। राजधानी भोपाल सहित, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर में भी बारिश की संभावना है। इसके अलावा शहडोल, रीवा, उज्जैन, सागर, नर्मदापुरम जिले में भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा चंबल संभाग के जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि अप्रैल का महीना लगने को है लेकिन मध्य प्रदेश में बारिश का असर कम नहीं हो रहा है। प्रदेश में पहली बार मार्च के महीने में इतनी बारिश हो रही है। जिससे किसानों की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। क्योंकि यही वक्त फसल पकने का होता है। लेकिन फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।

फसलों को भारी नुकसान

प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है। जिसमें रायसेन, सीहोर, ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, अलीराजपुर, धार, खंडवा, खरगोन, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बैतूल, हरदा, सतना, सिंगरौली, सागर, छतरपुर शामिल है।


Topics:

---विज्ञापन---