TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

MP Weather: मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम, भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलवृष्टि

MP Weather: मध्य प्रदेश का मौसम (madhya pradesh weather) एक बार फिर बदला है, प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है। आज दोपहर तीन बजे के बाद प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि (Hailstorm) हुई है। आज सुबह से ही प्रदेश में बादल छाए हुए थे, जहां दोपहर के […]

mp weather update madhya pradesh
MP Weather: मध्य प्रदेश का मौसम (madhya pradesh weather) एक बार फिर बदला है, प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है। आज दोपहर तीन बजे के बाद प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि (Hailstorm) हुई है। आज सुबह से ही प्रदेश में बादल छाए हुए थे, जहां दोपहर के बाद राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित रायसेन (Raisen) सागर (Sagar) जिले के अलावा कई अन्य जिलों में भी बारिश हुई।

बारिश के साथ ओलावृष्टि

मध्य प्रदेश में कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। जिससे किसानों की फसलों को एक बार फिर नुकसान पहुंचा है। रायसेन और सागर जिले में भी बूंदाबांदी के साथ-साथ कई स्थानों पर बारिश हुई है। जिससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तेज बारिश, ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं-चने और सरसों की फसलों को हुआ है। मौसम विभाग की मानें, तो नए सिस्टम के कारण बारिश हो रही है।

पहले भी हो चुकी है बारिश

मध्य प्रदेश में पहले भी तेज बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। पहले उज्जैन, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, शाजापुर, सीहोर समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ किसानों की गेहूं की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। यहां कई स्थानों पर 80 प्रतिशत तक फसलें खराब हुई हैं। वहीं अब एक बार फिर बारिश के दौर ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

इस वजह से हो रही बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि 16 मार्च से प्रदेशभर में बारिश का सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिससे आने वाले दिनों में राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि होने की पूरी संभावना हैं। जबकि हवा की रफ्तार सामान्य से दोगुनी रहेगी, ऐसे में किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान होने की संभावना इस मौसम में बनती है।


Topics:

---विज्ञापन---