TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

MP Weather: मध्य प्रदेश में बदला मौसम, भोपाल-उज्जैन में तेज बारिश, कई जिलों में गिरे ओले

MP Weather: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम तेजी से बदला है। प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हुई है। जबकि कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है। जिससे किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं, क्योंकि कई जिलों में फसलें कट रही थी, जबकि कई फसलें पक कर तैयार हो चुकी थी। लेकिन बारिश […]

mp weather update heavy rain in bhopal ujjain hailstorm alert
MP Weather: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम तेजी से बदला है। प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हुई है। जबकि कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है। जिससे किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं, क्योंकि कई जिलों में फसलें कट रही थी, जबकि कई फसलें पक कर तैयार हो चुकी थी। लेकिन बारिश ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है।

भोपाल-उज्जैन में तेज बारिश

राजधानी भोपाल सहित उज्जैन, रतलाम, मंदसौर में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। मंदसौर में सबसे ज्यादा ओलावृष्टि हुई है। जिससे किसानों को फसलों को नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि दोपहर के बाद अचानक से मौसम बदला, जिसके बाद कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई, जबकि कई जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे। आधे घंटे से भी ज्यादा वक्त तक बारिश होने की वजह से गेहूं की फसल में भारी नुकसान हुआ है।

इन जिलों में भी अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि भोपाल के अलावा उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर सहित कई जिलों में आने वाले दिनों में तेज बारिश हो सकती है। जबकि आज भी इन जिलों में कई जगहों पर बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर से आ रही हवाओं के चलते नमी बन रही है, जिससे प्रदेश में बारिश हो रही है। आने वाले चार दिन यानि 6, 7, 8 और 9 मार्च को प्रदेश में तेज बारिश होने की पूरी संभावना है। यानि आने वाले दिनों में भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। खास बात यह है कि बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को होगा।


Topics:

---विज्ञापन---