TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

MP में बारिश से राहत नहीं, 23 जिलों में झमाझम बरसात का अलर्ट, इन जिलों में सबसे ज्यादा असर

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं आज प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि अब तक प्रदेश में 13 प्रतिशत से ज्यादा […]

mp weather update
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं आज प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि अब तक प्रदेश में 13 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने एक दर्जन से भी ज्यादा जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विदिशा, राजगढ़, खंडवा, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, अनूपपुर, उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, सागर, दमोह, छतरपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी है। इसके अलावा राजधानी भोपाल समेत नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा और इंदौर संभाग में भी बारिश की संभावना है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के जैसलमेर, शिवपुरी, सीधी होते हुए ट्रफ लाइन गुजर रही जिसके कारण बारिश का असर ऊपरी अंचलों में ज्यादा हो रहा है। मध्य प्रदेश में 1 जून से 10 जुलाई तक सामान्य से 13 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

अगले दो दिन तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि अभी प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हैं। जिससे कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। ऐसे में अभी प्रदेश में दो दिनों तक झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है।


Topics:

---विज्ञापन---