TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पहली बार अप्रैल मई के महीने में भी तेज बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में आज भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कई जिलों में आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है। वहीं लगातार हुई बारिश के […]

MP Weather Update Heavy rain alert
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पहली बार अप्रैल मई के महीने में भी तेज बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में आज भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कई जिलों में आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है। वहीं लगातार हुई बारिश के बाद प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है।

मई में सावन जैसी शुरुआत

इस बार मई के महीने की शुरुआत ऐसे हुई है, जैसे सावन का महीना हो, क्योंकि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हल्की से तेज बारिश का दौर जारी है। जबकि प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर, शहडोल संभाग, ग्वालियर चंबल, रीवा भोपाल संभागों में आज गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभाग में भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। जबकि नर्मदापुरम, चंबल, गुना, भोपाल, दतिया, धार, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, शाजापुर जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।

तापमान में गिरावट

प्रदेश में बारिश और ओले के कारण मौसम में ठंडक घुल गई है। प्रदेश के कई जिलों में तो ओलावृष्टि ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राजधानी में रविवार को दर्ज किए गए रात के न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से भी कम रहा। जबकि ग्वालियर-चंबल संभाग सहित कई जिलों का तापमान भी 20 डिग्री से कम या उसके आसपास रहा। जिससे प्रदेश में गर्मी का एहसास नहीं हुआ।

चार-पांच दिन जारी रहेगी बारिश

आज सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। लगातार बारिश से प्रदेश में बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है। क्योंकि सालों से अप्रैल मई में बारिश देखने को नहीं मिली थी। लेकिन पहली बार इतनी बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार से पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की एक्टिविटी से प्रदेशभर में बारिश हो रही है।


Topics:

---विज्ञापन---