TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में 2 सिस्टम एक्टिव, कई जिलों में रहेगी तेज गर्मी, तो कुछ जगहों पर बारिश आंधी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मई के महीने में तेज गर्मी का दौर रहता है। लेकिन प्रदेश के कई जिलों में मई के मौसम में भी हल्की बारिश के साथ आंधी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस वक्त दो सिस्टम एक्टिव चल रहे हैं, जिससे हल्की बारिश की संभावना भी […]

mp weather update
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मई के महीने में तेज गर्मी का दौर रहता है। लेकिन प्रदेश के कई जिलों में मई के मौसम में भी हल्की बारिश के साथ आंधी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस वक्त दो सिस्टम एक्टिव चल रहे हैं, जिससे हल्की बारिश की संभावना भी बनी हुई है। हालांकि गर्मी भी अपने रिकॉर्ड तोड़ रही है।

खजुराहो और नौगांव में पारा 45 डिग्री

बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में तेज गर्मी रही। खजुराहो और नौगांव में पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि दिन में ग्वालियर में तापमान 44.4 डिग्री, भोपाल में 42.6, इंदौर में 40.2 और जबलपुर में तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। जिससे यहां लोग गर्मी से बेहाल नजर आए।

कई जिलों में बदला मौसम

हालांकि मध्य प्रदेश में तेज गर्मी के बीच कई जिलों में मौसम बदला भी नजर आया। दिनभर तेज गर्मी पड़ने के बाद भोपाल और अन्य जिलों में शाम तक मौसम बदल गया। सीहोर जिले में दोपहर बाद तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। जबकि भोपाल और इंदौर में भी तेज आंधी चलने के साथ-साथ कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, इसके अलावा उज्जैन, राजगढ़, छतरपुर, ग्वालियर जिले में भी हल्की बारिश हुई

दो सिस्टम एक्टिव

इस बार मई के महीने में लगातार हो रही बारिश से प्रदेश में भीषण गर्मी और लू ना चलने ट्रेंड एक तरह से टूट गया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में इस वक्त दो सिस्टम एक्टिव हैं। अरब सागर में बने चक्रवात की वजह से प्रदेश में नमी आ रही है। जिसके चलते बारिश हो रही है। अगर यह सिस्टम हफ्ते के आखिर तक रहा तो नौतपा में भी हल्की बारिश हो सकती है। जबकि गुजरात और राजस्थान की तरफ से आ रही तेज गर्म हवाओं के चलते तेज गर्मी का दौर जारी है।


Topics:

---विज्ञापन---