TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

MP Weather: मध्य प्रदेश आज भी बारिश और ओलावृष्टि के आसार, इन जिलों में अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश का मौसम (MP Weather) तेजी से बदल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। इसके अलावा आज भी कई जिलों में सुबह से बारिश का दौर जारी रहा। जबकि शाम तक भी कई जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि के आसार जताए […]

MP Weather rain hail in bhopal indore ujjain heavy rain
MP Weather: मध्य प्रदेश का मौसम (MP Weather) तेजी से बदल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। इसके अलावा आज भी कई जिलों में सुबह से बारिश का दौर जारी रहा। जबकि शाम तक भी कई जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि के आसार जताए गए हैं।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि 16 मार्च से बारिश का सिस्टम एक्टिव है, जिससे प्रदेश में बारिश और आंधी का दौर जारी है। आज भी मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल सहित इंदौर, रीवा, कटनी, जबलपुर, पन्ना, सागर, नर्मदापुरम, और छतरपुर में तेज आंधी के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा ग्वालियर चंबल अंचल के कुछ जिलों में भी बारिश हो सकती है।

फसलों का नुकसान

बता दें कि पिछले दो दिनों से प्रदेश कई जिलों में तेज बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। रायसेन, ग्वालियर, भिंड, खंडवा, हरदा, मुरैना, उज्जैन, धार, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, भोपाल, इंदौर, सीहोर, खरगोन, नर्मदापुरम, बड़वानी, देवास, बुरहानपुर, शिवपुरी, बैतूल, डिंडौरी, दमोह, सिवनी, कटनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, रीवा और सागर जिले में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं, जिससे फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। गेहूं, चना और मसूर की फसल इस वक्त पूरी तरह से पक चुकी है, ऐसे में बैमोसम बारिश किसानों की समस्या बढ़ा रही है।

आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि 16 मार्च से प्रदेशभर में बारिश का सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिससे आने वाले दिनों में राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि होने की पूरी संभावना हैं। जबकि हवा की रफ्तार सामान्य से दोगुनी रहेगी, ऐसे में किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान होने की संभावना इस मौसम में बनती है।


Topics:

---विज्ञापन---