MP Politics: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश में हाल ही में प्रवासी भारतीय सम्मलेन का समापन हुआ है, लेकिन इस सम्मेलन को लेकर प्रदेश में सियासत अभी भी जारी है। दरअसल, पीएम मोदी जिस दिन इंदौर आए थे, उस दिन कुछ प्रवासी भारतीयों को उनके कार्यक्रम में जगह फुल होने की वजह से एंट्री नहीं मिल पाई थी, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई थी, बाद में सीएम शिवराज ने इस मुद्दे पर माफी मांगी थी। जिस पर कमलनाथ ने निशाना साधा था। अब कमलनाथ पर सीएम शिवराज ने पलटवार किया है।
माफी तो कमलनाथ को भी मांगनी होगी
कमलनाथ के NRI माफी वाले बयान पर CM शिवराज ने पलटवार किया है, सीएम शिवराज का कहना है कि ‘कमलनाथ जी आपको भी माफी मांगना पड़ेगी, हाथ मत जोड़ों जब सरकार थी, तब बल्लभ भवन में सवा साल तब हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे और अब हाथ जोड़ने की बात कर रहे हैं।लेकिन कमलनाथ से कहना चाहता हूं कि बेटियों से माफी मांगो, उन बेटियों से जिनकी मामा शादी कराता था, लेकिन तुमने फेरे पड़ गए, डोली उठ गई। जब तुम्हारी सरकार थी बेटी ससुराल चली गई, अरे कई जगह तो भांजे भांजी भी आ गए लेकिन तुम्हारे 51000 रुपए नहीं आए, जिसका वादा किया था।’
संबल योजना बंद कर दी
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘कमलनाथ माफी मांगो उन गरीबों से जिनकी संबल योजना तुमने बंद कर दी। संबल योजना से नाम काट दिए गरीबों के “हम संबल बना देंगे” लेकिन कांग्रेस और कमलनाथ ने संबल बंद कर दी। माफी मांगो उन किसानों से जिनको कर्जा माफी के नाम पर तुमने डिफॉल्टर बना दिया। माफी मांगना चाहिए बेरोजगार युवाओं से जिनको कहते थे ₹4000 महीना देंगे। माफी मांगो उन नौजवानों से कांग्रेसियों, माफी मांगो मेरे पढ़ने वाले बेटा बेटियों से जिनको मैं 12वीं में अच्छे नंबर लाते थे उन्हें मैं लैपटॉप, कंप्यूटर देता था।’
हमने फिर से योजनाएं चालू की
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘कमलनाथ तुमने मेरे भांजे भांजे से लैपटॉप छीन लिए थे। अब मामा आया तो फिर चालू कर दिया मैंने देना। माफी मांगो उन भूखे लोगों से जिनकी दीनदयाल रसोई योजना तुमने बंद की थी, माफी मांगो उन बुजुर्गों से जिनको यह बेटा तीर्थ यात्रा करवाता था और तुमने तीर्थ यात्रा बंद करवा दी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर आई तो सारी योजनाएं फिर चालू कर दी। इसलिए माफी तो आपको मांगनी चाहिए।’ बता दें कि चुनावी साल में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में जमकर बयानबाजी हो रही है।