TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Mp News: उमा भारती की मांग पर शिवराज कैबिनेट ने लगाई मोहर, एमपी में बंद होंगे सभी अहाते

भोपाल से विपिन श्रीवास्तव की रिेपोर्टः मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराब के खिलाफ अभियान के प्रेशर का असर आखिरकार शिवराज सरकार की नई शराब नीति में दिख गया है। एमपी में अब शराब दुकानों पर बैठकर शराब पीने पर पाबंदी लगा दी गई है। यानी दुकानों से शराब की बिक्री तो होगी, […]

भोपाल से विपिन श्रीवास्तव की रिेपोर्टः मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराब के खिलाफ अभियान के प्रेशर का असर आखिरकार शिवराज सरकार की नई शराब नीति में दिख गया है। एमपी में अब शराब दुकानों पर बैठकर शराब पीने पर पाबंदी लगा दी गई है। यानी दुकानों से शराब की बिक्री तो होगी, लेकिन प्रदेश में सभी अहाते बंद किए जाएंगे।

कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला

ये फैसला शिवराज कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। कैबिनेट बैठक में नई शराब नीति पर चर्चा की गई। जिसमें तय किया गया कि अब धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं, गर्ल्स स्कूल, गर्ल्स कॉलेज, हॉस्टल से शराब दुकान की दूरी 100 मीटर करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। पहले यह दूरी 50 मीटर थी। जिसे बढ़ा दिया दिया गया है।

उमा भारती करती रही है मांग

दरअसल बीते दो साल से उमा भारती मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मुहिम का जिक्र करती रहीं लेकिन हाल ही में उमा भारती ने इससे इतर शराब के अहाते बंद करने और शराब दुकान धार्मिक शैक्षणिक संस्थानों से दूर रखने की शिवराज सरकार से अपील की थी। जिसको लेकर भोपाल के पंचमुखी हनुमान मंदिर में 3 दिन डेरा जाला था और फिर रामराजा सरकार की नगरी ओरछा से शराब की दुकान के बाहर गाय बांधकर मधुशाला में गौशाला अभियान शुरू किया था।


Topics:

---विज्ञापन---