MP News: धार जिले के धामनोद इलाके में एक शादी समारोह में खाना खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में आए मेहमान शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे खाना खाकर अपने-अपने घर लौट गए।
दोपहर करीब तीन बजे उन्हें उल्टी व पेट में दर्द होने लगा और शाम होते-होते उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत क्षेत्र के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
बीएमओ ने दी ये जानकारी
धामनोद ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) डॉ बीआर कौशल ने कहा कि लगभग 20 लोगों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जबकि अन्य को विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
कौशल ने कहा, "मरीज इलाके के एक मंदिर में शादी समारोह में शामिल हुए थे। समारोह में खाना खाने के बाद उन्हें उल्टी होने लगी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और वे खतरे से बाहर हैं।"