MP Jhabua Road Accident: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक टेंकर और कार में जोरदार टक्कर हुई। दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के पचखड़े उड़ गए। इस हादसे में कार में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। इसके सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शादी से लौट रहा था परिवार
यह हादसा झाबुआ जिले के थाना थांदला की चौकी नोगावा के समीप सजेली फाटक के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। रात को करीब 2 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में मरने वाले सभी थांदला के पास चेनपुरी के एक गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
खबर अपडेट की जा रही है…