TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

चित्रकूट को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी MP सरकार, CM मोहन यादव ने कई प्रोजेक्ट्स का जायजा लिया

Chitrakoot Development Project Review Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चित्रकूट के समग्र विकास की योजना बनाने और क्रियान्वयन के लिए बैठक की।

Chitrakoot Development Project Review Meeting
Chitrakoot Development Project Review Meeting: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि चित्रकूट के समग्र विकास का प्लान समेकित रूप से बने और सबके सहयोग से क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि चित्रकूट में अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा समाज सेवा तथा अन्य विकास कार्य किए जा रहे हैं। धार्मिक स्थल में होने वाले मेले और अवसरों पर तीर्थ यात्रियों तथा पर्यटकों की सुविधाओं के लिए इन संस्थाओं के कार्यों से भी जोंडे। मुख्यमंत्री यादव ने चित्रकूट में चित्रकूट के ओवर ऑल ग्रोथ के लिए प्रगतिरत और प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि चित्रकूट का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है। यहां बेहतर विकास हो और आध्यात्मिक वैभव के साथ चित्रकूट का मूल स्वरूप कायम रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मां मंदाकिनी की स्वच्छता और निर्मलता के साथ वाटर रिचार्ज का भी अभियान स्वयंसेवी संस्थाओं और जनभागीदारी से चलाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे आश्रम, संस्थाएं मिलकर भूगर्भ के जल संभरण और संरक्षण का अभियान चलाये। चित्रकूट में चल रहे विभिन्न प्रकल्पों को और कैसे मजबूत बनायें जिससे हमारा समाज और क्षेत्र आत्मनिर्भर बन सके। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि चित्रकूट विष्वविद्यालय और समाजसेवी संस्थाएं स्वावलम्बी समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। चित्रकूट की हमारी पुरातन संस्कृति और परंपरागत पहचान को कायम रखते हुए कई चीजों को जोड़कर विकास के कार्य होने चाहिए। गौ-पालन, गौ-शालाएं, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में सबके सहयोग से काम हो। चित्रकूट के अमावस्या मेला और दीपावली मेले में भीड को मैनेज करने के लिए रोप-वे के ऑप्शन की भी संभावनाएं तलाशी जा सकती है। मेले में वाहनों की पार्किंग के स्थानों के लिए कन्ट्रोल रूम बनाएं। उन्होंने कहा कि सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा हो। मुख्यमंत्री ने मोहकमगढ से पीली कोठी तक बनने वाली सड़क का कार्य दोनों सिरों से शुरू करने के निर्देश दिए। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि कामदगिरी परिक्रमा मार्ग में सुविधाओं के विकास की जरूरत है। परिक्रमा में साफ-सफाई के उचित प्रबंध भी होने चाहिए। दान दाताओं के लिए भी सुनियोजित स्थान तय करना आवश्यक है। समाजसेवी सुरेश सोनी ने कहा कि चित्रकूट पावन तीर्थ का महत्व कामदगिरी और मां मंदाकिनी से है। अयोध्या सहित तीर्थ स्थलों के विकास से लोकप्रियता बढने के साथ यात्रियों का आवागमन कई गुना बढ़ा है। चित्रकूट का विकास प्लान आगामी 15-20 साल की परिस्थितियों के अनुसार ही बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चित्रकूट के प्रत्येक मठ, मंदिर, विद्यालय, सामाजिक संस्थाएं जन प्रबोधन का कार्य भी करें। सांसद गणेश सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में विकास की संभावनाएं हैं मंदिर और तीर्थ स्थलों की प्राकृतिक सुंदरता बनी रहे। इसके साथ ही चौरासी कोश की परिक्रमा के महत्वपूर्ण स्थल भी चित्रकूट के समग्र विकास में शामिल कर जनसुविधाएं विकसित की जाए। विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन, कुलगुरू चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रो. भरत मिश्रा, महापौर योगेश ताम्रकार, पूर्व प्राचार्य संस्कृत विद्यालय श्रीधर त्रिपाठी, गायत्री शक्ति पीठ के आचार्य डॉ. रामनारायण त्रिपाठी, जानकी महल के महंत सीताशरण जी महाराज, रमाकांत त्रिपाठी, सदगुरू सेवा संघ के ट्रस्ट के डॉ. बीके जैन, डीआरआई के उपाध्यक्ष निखिल प्रभाकर मण्डल और बसंत पण्डित ने सुझाव दिए।

चित्रकूट के समग्र विकास के प्लान का प्रेजेंटेशन 

  • मुख्यमंत्री ने किए भगवान कामतानाथ के दर्शन
  • मुख्यमंत्री यादव ने चित्रकूट में मंगलवार को भगवान कामतानाथ के प्राचीन मुखारविंद के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
  • मुख्यमंत्री ने चित्रकूट रामवन गमन अनुभूति वाटिका में किया पौध-रोपण
  • मुख्यमंत्री यादव ने मंगलवार को चित्रकूट में वन विभाग द्वारा विकसित श्रीराम वन संस्कृति वन में राम वन गमन अनुभूति वाटिका में पीपल, बरगद और नीम का पौधा रोपा।

स्ट्रा-रीपर और सुपर-सीडर मशीनों को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री यादव ने चित्रकूट में श्रीराम संस्कृति वन में 9 महिला स्व-सहायता समूहों को बैंक लिंकेज के जरिए क्रय किए गए स्ट्रॉ-रीपर और सुपर सीडर मशीनों को हरी झंडी दिखाई। सतना जिले में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत सतना के जरिए इनोवेशन के रूप में गरीबी से लखपति की ओर बढ़ते कदम कार्यक्रम में सहायता समूह को बैंक लिंकेज के माध्यम से महिलाओं को नरवई से भूसा बनाने की मशीन और सुपर-सीडर मशीन परचेज कराई गई है। मुख्यमंत्री यादव ने 138 स्व-सहायता समूहों के लिए 4 करोड़ 12 लाख रुपए का बैंक लिंकेज चेक भी दिया गया। ये भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज; 34 जिलों में बारिश का अलर्ट


Topics:

---विज्ञापन---