Shahdol Regional Industry Conclave: मध्य प्रदेश की 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव कल शहडोल में हुई। इसमें 32,500 करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। सीएम मोहन यादव ने बताया कि 30 हजार से अधिक युवाओं रोजगार मिलेंगे। उन्होंने 102 इंडस्ट्रियल यूनिट के लिए 400 एकड़ जमीन अलॉट की।
30 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन
सीएम मोहन यादव ने रिमोट का बटन दबाकर 572 करोड़ लागत वाली 30 इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। बताया कि इन इकाइयों से 2600 रोजगारों का सृजन होगा। शहडोल में इंडस्ट्रियल पार्क का शिलान्यास और 102 इकाइयों को भूमि-आवंटन के लिए आशय पत्र बांटे गए।
एमपी की अर्थव्यवस्था डबल करने का संकल्प
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश को आगे बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हर एक लेवल पर गतिविधियां जारी हैं। राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने के लक्ष्य पर संकल्पित भाव के साथ कार्य किया जा रहा है।