Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Geeta Jayanti: ‘भोपाल में बनेगा रिकार्ड…हजारों आचार्य सस्वर करेंगे गीता पाठ’, बैठक में बोले CM मोहन यादव

CM Mohan Yadav Meeting For International Gita Mahotsav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गीता जयंती के मौके पर होने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई।

CM Mohan Yadav Meeting For International Gita Mahotsav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समत्व भवन में अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने गीता जयंती के मौके पर होने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है। सीएम मोहन यादव ने बताया कि 8 से 11 दिसंबर तक यह कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने बताया कि उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में भगवान श्रीकृष्ण ने शिक्षा ग्रहण की थी। इस वजह से राज्य सरकार ने प्रदेश के अलग- अलग जगहों पर गीता जयंती मनाने का फैसला किया है। अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के विविध पक्षों और श्रीमद्भागवत गीता के सार्थक संदेशों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

भोपाल में बनेगा वर्ल्ड रिकार्ड

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में गीता जयंती के कार्यक्रम का अपना ही एक विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने न सिर्फ उज्जैन में बल्कि मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर जाकर उस दौर में मानव जीवन को सार्थक बनाने का अनमोल संदेश दिया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि गीता जयंती पर भोपाल में हजारों आचार्य गीता का सस्वर पाठ करेंगे और वर्ल्ड रिकार्ड बनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तानसेन समारोह के शताब्दी वर्ष में ग्वालियर ही नहीं देश- विदेश में इसको लेकर एक्टिविटी की जाएंगी। यह भी पढ़ें: 'हिंदू हूं… हमें अपनों के लिए आवाज उठानी चाहिए’, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बोले एक्टर सोनू सूद

देश- विदेश तक पहुंचेगी तानसेन समारोह की गूंज

सीएम मोहन यादव ने बताया कि तानसेन समारोह की गूंज देश- विदेश तक पहुंचेगी। देश के राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के तानसेन समारोह के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके अलावा जापान, इजराइल, फ्रांस और इटली में तानसेन समारोह के कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के ग्वालियर में तानसेन संगीत समारोह का यह 100वां साल है। साल 1924 में इस समारोह की शुरुआत हुई थी, इस साल 15 से 19 दिसंबर तक समारोह चलेगा।


Topics:

---विज्ञापन---