किसको भिखारी कह रहे मंत्री
मध्यप्रदेश के ग्रामीण और पंचायती राज मंत्री प्रहलाद पटेल राजगढ़ जिले के सुठालिया में वीरांगना अवंती बाई की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। मंत्री के इस बयान पर विवाद हो गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि आम जनता न्याय के लिए आती है वो भिखारी नहीं हो सकती। प्रहलाद पटेल किसको भिखारी कह रहे हैं यह स्पष्ट करना करना चाहिए। जब न्याय नहीं मिलता है इसलिए जनता मंत्री के पास आती है। सिस्टम बन जाता है लेकिन उसे फाॅलो नहीं किया जाता है।भाजपा का अहंकार
वहीं इस मामले पर एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा कि भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी कह रहा है। यह दुख में डूबे लोगों की उम्मीद और आंसुओं का भी अपमान है। चुनाव में झूठ बोलते हैं फिर मुकर जाते हैं। जनता उन्हें याद दिलाती है तो उन्हें भिखारी कहते हैं। ये भी पढ़ेंः Morena news: कुत्ते के हमले में घायल बच्चे को लगे 55 टांके, मुश्किल सर्जरी सफल---विज्ञापन---
---विज्ञापन---