TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

MP चुनाव: रणदीप सुरजेवाला की घोषणा से सियासी पारा चढ़ा, भाजपा के दांव पर कांग्रेस की बड़ी चाल

मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री लाडली बेटी योजना के अंतर्गत पात्रधारकों को घरेलू LPG सिलेंडर को रियायती दर पर देने की घोषणा की थी। मध्य प्रदेश सरकार ने कहा था कि […]

Randeep Surjewala
मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री लाडली बेटी योजना के अंतर्गत पात्रधारकों को घरेलू LPG सिलेंडर को रियायती दर पर देने की घोषणा की थी। मध्य प्रदेश सरकार ने कहा था कि हम पात्रधारकों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया कराएंगे। इस घोषणा के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा की हर चाल पर नजर गड़ाए बैठी है। आज इसी क्रम में कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कांग्रेस की उपलब्धियों और घोषणाओं को गिनाया। < >

सुरजेवाला की किसानों और महिलाओं के लिए घोषणा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ ने 27 लाख किसानों का कर्ज़ा माफ किया। उन्होंने 87% लोगों का बिल 100 रुपए से कम किया। कमलनाथ ने माफियाओं पर वार किया और मिलावट खोरों पर प्रहार किया। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के बाद कहा कि हम 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। 100 यूनिट तक की बिजली माफ होगी और 200 तक की बिजली हाफ होगी। बेटियों को हर माह 1500 रुपए दिए जाएंगे। पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू होगी। पिछड़ों को 27% आरक्षण दिया जाएगा।

किसानों के लिए भी सुरजेवाला ने की घोषणाएं

रणदीप सिंह सुरजेवाला कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा में होने के साथ कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य भी हैं। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में किसानों के ऊपर भी अपनी बातों को कहने में कोताही नहीं बरती। सुरजेवाला ने कहा कि किसानों का कर्ज़ा माफ किया जाएगा। किसानों को 5 हॉर्स पावर तक सिंचाई हेतु बिजली मुफ्त दी जाएगी। बता दें कि मध्यप्रदेश में लोकसभा के अलावा विधानसभा चुनाव भी करीब आ गए हैं। इन दिनों दोनों पार्टियों की तरफ से जनता के विश्वास को जीतने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। भाजपा नेता और वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अपने दशकों के सियासी अनुभव को पूरी तरह से झोंक दिया है।


Topics:

---विज्ञापन---