Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

MP विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, टिकट वितरण में होगी अहम भूमिका

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटियों का गठन किया है। जिसमें कई नेताओं को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा यूपी के पूर्व प्रदेश […]

mp assembly election congress
MP Assembly Election: मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटियों का गठन किया है। जिसमें कई नेताओं को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और ओडिशा सेसांसद सप्तगिरी उलका को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

एमपी के इन नेताओं को मिली जगह

वहीं मध्य प्रदेश के कुछ नेताओं को भी स्क्रीनिंग कमेटी में पदेन सदस्य बनाया गया है। जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, चुनाव अभियान समिति के प्रभारी कांतिलाल भूरिया और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को स्क्रीनिंग कमेटी का पदेन सदस्य बनाया है। इनमें से ज्यादातर नेता चुनाव अभियान समिति के सदस्य भी हैं।

टिकट वितरण में होगी अहम भूमिका

खास बात यह है कि टिकट वितरण में इन नेताओं की अहम भूमिका होगी। इस कमेटी के सदस्य हर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के नामों पर विचार करेंगे और सर्वे के आधार पर ही टिकट वितरण होगा। बताया जा रहा है कि यह कमेटी सामाजिक समीकरणों के साथ-साथ सियासी समीकरणों की जानकारी और फीडबैक के आधार पर ही आगे की कार्रवाई करेगी। इसके अलावा राजस्थान से आने वाले कांग्रेस के नेता भंवर जितेंद्र सिंह को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। वह जल्द ही राज्य का दौरा करेंगे। मध्य प्रदेश में इस बार कांग्रेस पूरा जोर लगाती नजर आ रही है। इससे पहले कांग्रेस ने चुनाव अभियान समिती की घोषणा की थी। बता दें कि कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश में चुनाव अभियान का आगाज कर चुकी हैं। जबकि अब राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के भी जल्द ही मध्य प्रदेश का दौरा करने की तैयारी है। ये भी देखें: राष्ट्रपति Draupadi Murmu भोपाल पहुंचीं, स्टेट हेंगर पर राज्यपाल, सीएम शिवराज ने किया स्वागत


Topics:

---विज्ञापन---