शब्बीर अहमद, भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। प्रदेश में इन दिनों सभी प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रचार के अजब-गजब रंग भी देखने को मिल रहे हैं।
गाड़ी की बजाय घोड़े पर चुनाव प्रचार
इस दौरान भोपाल की हाई प्रोफाइल गोविंदपुरा विधानसभा सीट पर शुक्रवार को कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली, जहां दिग्विजय सिंह समर्थक कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र साहू घोड़े पर चुनाव प्रचार करते हुए दिखे। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र साहू ने इलाके में खराब सड़क का हवाला देते हुए गाड़ी की बजाय घोड़े पर चुनाव प्रचार किया और आरोप लगाया कि गोविंदपुरा में 46 साल से बीजेपी का शासन है लेकिन, गोविंदपुरा की सड़क तक नहीं बनवाई गई इसलिए, घोड़े पर चढ़कर प्रचार करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- MP Election: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी Uma Bharti
वजन के बराबर सिक्कों से तोला गया
वहीं, पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की गोविंदपुरा सीट से उनकी बहू बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक कृष्णा गौर के चुनाव प्रचार में भी अनोखी तस्वीर देखने को मिली, यहां कृष्णा गौर के समर्थकों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान कृष्णा गौर को 10-10 रुपये के सिक्कों से तोला गया। समर्थकों ने कृष्णा गौर को बड़े तराजू पर बैठाया और उनके वजन के बराबर सिक्कों से तोला। बताया जा रहा है कि सिक्को की कुल राशि करीब 25 हजार थी। इसके अलावा करीब 40 किलो फलों से भी कृष्णा गौर को तोला गया।
17 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए नेता चुनाव प्रचार में अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। वहीं, 230 विधानसभा सीटों के लिए इस बार एक फेज में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे आएंगे।