TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

MP Assembly Election 2023: राजनाथ सिंह बोले- शिवराज सिंह राजनीति के धोनी, कैलाश विजयवर्गीय को पांड्या बताया

MP Assembly Election 2023 Shivraj Singh: 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए इंदौर-1 सीट पर कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस नेता संजय शुक्ला के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

MP Assembly Election 2023 Shivraj Singh is Dhoni, Kailash Vijayvargiya Pandya: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्यप्रदेश राजनेताओं और भारतीय क्रिकेटरों के बीच समानताएं बताईं। उन्होंने चुनावी सभा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की। रविवार को इंदौर में एक कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय की भी तारीफ की और उनकी तुलना हार्दिक पंड्या से की। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने शिवराज सिंह चौहान को 'धोनी' (महेंद्र सिंह धोनी) कहा है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि शुरुआत कैसे हुई, वह जानते हैं कि शानदार अंत के बाद कैसे जीतना है। अगर शिवराज धोनी हैं, तो कैलाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश की राजनीति के हार्दिक पंड्या हैं। इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद ये बातें कही। राजनाथ सिंह ने सभा में दोहराया कि मध्यप्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने से पहले ये राज्य 'बीमारू' हुआ करता था, लेकिन जब से भाजपा की सरकार राज्य में आई है। राज्य पिछले में करीब 2 दशक से सत्ता में काबिज भाजपा और शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने इस राज्य को 'बीमारू' राज्य के ठप्पा से बाहर निकाला है। राजस्थान सिंह ने बीच में कमलनाथ वाली सरकार की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि 2018 में जब कमलनाथ ने राज्य में सरकार बनाई, उस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत स्वीकृत 8 लाख में से 2 लाख घर को वापस कर दिया गया।

कैलाश विजयवर्गीय की भी जमकर तारीफ की

राजनाथ सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है। मेरा मानना है कि अगर मध्य प्रदेश भारत का दिल है, तो इंदौर उस दिल की धड़कन है और अगर कोई है जो इस इंदौर की धड़कन है, तो वह कैलाश विजयवर्गीय हैं। बता दें कि 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए इंदौर-1 सीट पर कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस नेता संजय शुक्ला के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।


Topics:

---विज्ञापन---