TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

MP Election: कमलनाथ ने शिवराज को बताया अच्छा एक्टर, कहा- चुनाव हारने के बाद मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे

Kamal Nath called Shivraj a good actor: एमपी कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने निवाड़ी में एक रैली में शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए उन्हें एक अच्छा एक्टर बताया। कमलनाथ ने कहा कि वह चुनाव हारने के बाद मुंबई में जाकर अपनी एक्टिंग से मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Kamal Nath called Shivraj a good actor: मध्य प्रदेश चुनाव 2023 में अब केवल 6 दिन बाकी हैं। सभी दलों ने चुनाव प्रचार के अंतिम सप्ताह में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में एमपी कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने निवाड़ी में एक चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने शिवराज सिंह को अच्छा एक्टर बताते हुए कहा कि चुनाव हारने के बाद उनके लिए आगे का रास्ता मुंबई में खुला हुआ है। वहां जाकर वह अपनी एक्टिंग से मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। कमल नाथ ने शिवराज सिंह के नसीहत देते हुए कहा कि अभी चुनाव में 5 दिन बाकी हैं, चिंता मत कीजिए, आपको प्यार से विदा करेंगे।

जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी

इसके साथ ही कमलनाथ ने मंच से निवाड़ी जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि चुनाव में 6 दिन बाकी हैं, जो करना है कर लीजिए। इसके बाद आपको 5 साल काटने पड़ेंगे, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कमलनाथ ने स्थानीय प्रशासन को धमकी दी है। जनवरी में, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने निवाड़ी के जिला अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें आठ महीने में जवाबदेह ठहराया जाएगा। इसके बाद कमलनाथ ने पुलिस पर ज्यादती करने और उनके द्वारा झूठे मामले दर्ज कराए जाने का आरोप लगाया।

भाजपा पर लगाया आरोप

कमल नाथ ने रैली में लोगों से कहा कि जब मैं कांग्रेस सरकार में केंद्र में मंत्री था, तब मैंने बुंदेलखण्ड पैकेज के तहत बुन्देलखण्ड के लिए 8 हजार करोड़ रुपये भेजे थे, अब आप भाजपा से पूछें कि 8 हजार करोड़ रुपये का क्या हुआ।


Topics:

---विज्ञापन---